Friday, March 25, 2022

यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स की राकेश पठानिया ने की प्रशंसा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 मार्च 2022 
यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स संस्था द्वारा शुक्रवार को नशे के खिलाफ एक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस दौरान स्थानीय राजकीय आर्य कॉलेज के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वन, युवा सेवाएं एंव खेल मंत्री राकेश पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स संस्था के पदाधिकारियों ने वन मंत्री को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि समाज में नशे का बढ़ता प्रचलन सबके लिए गंभीर चिंता का विषय है तथा इस कुरीति को समाज से दूर भगाने के लिए सभी के सामूहिक प्रयासों की जरूरत है तभी नशामुक्त समाज की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा व अन्य पदाधिकारियों का नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए प्रशंसा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में नशे का बढ़ता प्रभाव चिंता का विषय है और प्रदेश सरकार नशे को जड़ से मिटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है और जन सहयोग से नशे का खात्मा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे की चपेट में आ चुके लोगों को इस बुरी आदत से बचाने के लिए नशा निवारण केंद्रों को मजबूत कर पर्याप्त सुविधाएं देने को प्रयासरत है।
प्रदेश सरकार युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रयासरत है और जिम आदि की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि नूरपुर में भव्य व आधुनिक स्टेडियम बन रहा है जिसका निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। पठानिया ने कहा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नूरपुर कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और इसे निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा।
इससे पहले कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नशे के खात्मे के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। वहीँ नशे के खिलाफ आयोजित मैराथन तथा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद ईनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद नूरपुर के अध्यक्ष अशोक शर्मा "शिब्बू", उपाध्यक्ष रजनी महाजन, राजकीय आर्य कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अरुणा शर्मा, यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा, चेयरमैन मनदीप महाजन, वाइस चेयरमैन पंचम पुरी, नूरपुर स्पोर्स्ट्स क्लब के चेयरमैन भवानी पठानिया, अध्यक्ष अंकित सूरी, ब्लड डोनर्स क्लब नूरपुर के अध्यक्ष राजीव पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अमित डोगरा, सहायक अभियंता देवेंद्र राणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment