Monday, March 21, 2022

अजय महाजन ने आशा वर्करों को किया सम्मानित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 21 मार्च 2022
सरकार को चाहिए कि आंगनवाड़ी बर्करों की तर्ज पर आशा वर्कर का भी उचित मानदेय अति शीघ्र तय करे। आशा वर्कर स्वास्थ्य विभाग में एक अहम कड़ी का किरदार निभा रही हैं और ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं और बदले में उन्हें  जो वेतन मिल रहा है वह बहुत ही कम है। यह  कहना है जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का। 
अजय महाजन सोमवार को राजा का बाग में विकास खंड नूरपुर की चालीस आशा वर्कर को कोरोना काल में अपनी जान झोखिम में डालकर लोगों को दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर महाजन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी आशा वर्कर ने न केवल सरकार के दिशानिर्देशों को आम जनता तक पहुंचाया बल्कि हर उस मरीज के लिए भी बेहतर कार्य किया जो कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण जिंदगी से जंग लड़ रहे थे। 
महाजन ने सरकार से मांग की है कि आशा वर्कर पर कार्य का बोझ बहुत ही अधिक ऐसे में आशा वर्कर को उनकी मेहनत के बदले मिलने वाला वेतन बहुत ही कम है इसलिए सरकार को चाहिए कि इन्हें उचित वेतनमान दिया जाए जिससे वे अपने घर का खर्च ठीक ढंग से चला सकें। 
महाजन ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड ड्यूटी के लिए प्रत्येक आशा वर्कर को दो हजार की प्रोत्साहन राशि भी शीघ्र प्रदान की जनि चाहिए ताकि आने वाले समय में यह बहनें और उत्साह से विभाग के लिए कार्य करें। इस अवसर पर सेवा निवृत बीएमओ डाक्टर विश्व बन्धु भारद्वाज, यशपाल धालीवाल सहित आशा वर्कर भी मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment