Saturday, March 19, 2022

जसूर में पुलिस ने काटे चालान: बसूला 6 हज़ार रुपये जुर्माना

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)  19 मार्च 2022
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा विगडैल बाइक चालकों पर शिकंजा कसते हुए चालान किये गए। 
पुलिस द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले 17 चालकों के चालान काटे गए तथा 6000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। 
ट्रैफिक इंचार्ज अशोक ठाकुर ने बताया कि एसपी कांगड़ा के दिशा निर्देश अनुसार विना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों के चालान काट कर 6000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
जसूर यातायात प्रभारी अशोक ठाकुर में कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें। उन्होंने कहा अक्सर देखा गया है कि अधिकतर दुर्घटनाए बिना हेलमेट के होती हैं।
🔴नूरपुर: ऐतिहासिक मन्दिर माता रत्ते घर वाली में चोरी || मामला दर्ज

No comments:

Post a Comment