Friday, March 4, 2022

🔴नूरपुर: NDRF नूरपुर ने लगाया प्रशिक्षण कैंप

राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 03 मार्च 2022 

हिमाचल प्रदेश के आम नागरिकों को प्राकृतिक व कत्रिम आपदा के समय आत्मरक्षा व अन्य पड़ोसियों की सुरक्षा करने के गुर सिखाने हेतु 14वी वाहिनी एन डी आर एफ नूरपूर ने दो दिवसीय कैंप परिसर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैल के अध्यापकों व स्कूल के 35 बच्चों के लिए आपदा प्रशिक्षण से सम्बन्धित कैंप लगाया। कैंप के दौरान बाढ़, आगजनी, भूकम्प व अन्य किसी प्राकृतिक व कृत्रिम आपदा के समय होने वाले नुक़सान एवं उससे बचाव के तरीके अध्यापकों और स्कूली बच्चों को सिखाए। अध्यापकों व स्कूली बच्चों को आपदा के दौरान आत्मरक्षा करने और दूसरों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

 

NDRF के पदाधिकारियों द्वारा अध्यापकों और स्कूली को आपदा प्रबन्धन उपकरणों के बारे में जानकारी और भूकम्प आने पर की जाने वाली कार्यवाही व बचाव के तरीकों पर प्रर्दशन भी दिखाया अन्त में बलजिंदर सिंह सेनानी 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा अध्यापकों और स्कूली बच्चों को सम्बोधित किया गया ।

🔴Garry की पुण्यतिथि पर दोस्तों ने किया याद | 300 बच्चों को बांटे फल-बिस्कुट | Nikhil Rajput



No comments:

Post a Comment