Saturday, July 30, 2022

राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ होगा 18 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा के साथ: राकेश पठानिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 30 जुलाई 2022 
18 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा से शुरू होगा दो दिवसीय राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव_

वन मंत्री की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित_

स्कूलों में आयोजित करवाई जाएंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं_

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में शनिवार को उनके आवास पर ऐतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर में मनाए जाने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा नूरपुर के जन्माष्टमी महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि 18 तथा 19 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ 18 अगस्त को चौगान ग्राउंड से भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा। इसके साथ ही महोत्सव को यादगार बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों में खेल, भाषण तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा तथा विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
वन मंत्री ने बताया कि नूरपुर का इतिहास महान स्वतंत्रता सेनानी वज़ीर राम सिंह पठानिया तथा ऐतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर के साथ जुड़ा है। युवा पीढ़ी को इनके इतिहास के बारे में अवगत करवाने एवम प्रेरणा देने के लिए इन विषयों पर आधारित भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा ।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इस महोत्सव के आयोजन के लिए उन्हें सौंपे गए दायित्व सहित अन्य सभी जरूरी प्रबन्धों को आपसी सहयोग और समन्वय के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, एएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी,बीडीओ श्याम सिंह, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जफर इकबाल, डीएफओ कुलदीप जमवाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पार्षद गौरव महाजन, समाजसेवी योगेश महाजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा मंदिर ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
\

अलग पुलिस जिला बनने से मजबूत होगी कानून व्यवस्था: राकेश पठानिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 30 जुलाई 2022
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि वर्तमान सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात जनता को देकर विकास के नए आयाम स्थापित किए गए है तथा यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से नया मॉडल बन कर उभरा है। यह विचार उन्होंने नूरपुर को अलग पुलिस ज़िला बनाए जाने के उपलक्ष्य में उनके सम्मान में समर्थ पैलेस भड़वार में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर वन मंत्री की धर्मपत्नी वंदना पठानिया, एसडीएम अनिल भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, डीएफओ कुलदीप जम्वाल, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जफर इकवाल, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा (शिबू) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया होने के कारण नूरपुर को अलग पुलिस ज़िला बनाने की लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी ताकि अवैध गतिविधियों पर लगाम लग सके। लोगों की इस मांग को वर्तमान प्रदेश सरकार ने पूरा किया है । उन्होंने कहा कि पुलिस ज़िला के साथ बिजली का सर्कल कार्यालय खुलने से नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अलग पुलिस ज़िला बनने से जहां इन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और मजबूत होगी, वहीं नशा तस्करी तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी ।
वन मंत्री ने बताया कि सदवां में नई उप तहसील खोलने के अतिरिक्त यहां पर नए पटवार सर्कल व शिक्षा संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए जहां ग्रामीण क्षेत्रों में नए स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं वहीं सिविल अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को 200 करने तथा डॉक्टरों के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा गया है। इसके अतिरिक्त 15 करोड़ रुपए की लागत से मातृ -शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य पैर हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, पेयजल, सड़कों पुलों, बिजली तथा खेल गतिविधियों के विस्तार पर करोड़ो रुपए खर्च कर अभूतपूर्व विकास किया गया है। इसके अतिरिक्त युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए भव्य खेल स्टेडियम का निर्माण करने के साथ पंचायतों में खेल मैदान तथा जिम बनाए जा रहे हैं।
राकेश पठानिया ने कहा कि जयराम सरकार ने हर क्षेत्र तथा वर्ग के लिए नई-नई जमीनी योजनाएं प्रदेश के लोगों को दी हैं। उन्होंने नूरपुर में अलग पुलिस ज़िला तथा बिजली का सर्कल कार्यालय खोलने के अतिरिक्त नए स्वास्थ्य संस्थान खोलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया वहीं क्षेत्र के लोगों को भी बधाई दी।
इससे पहले, भाजपा मंडल महामंत्री जोगिंद्र सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विधानसभा क्षेत्र में नए कार्यालय खोलने तथा करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, महिला मोर्चा की अध्यक्षा दीक्षा पठानिया, भाजपा मंडल महामंत्री जोगिंद्र सिंह, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, भाजपा जिला महामंत्री राजेश (काका), एससी मोर्चा ज़िला अध्यक्ष केवल सिंह, एसटी मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अमित शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश चिब, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र चौधरी, भाजपा नेता सिकंदर राणा, नूरपुर उपमंडल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा सहित बीडीसी, पंचायतों के प्रतिनिधि तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Friday, July 29, 2022

पिछले पौने पांच साल तक कहाँ था भाजपा का विकास: अजय महाजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 29 जुलाई 2022 
चुनाव नज़दीक आते ही नूरपुर में भी राकेश पठानिया द्वारा बड़ी बड़ी घोषणाएं कर जनता को एक बार फिर से गुमराह  करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले पौने पांच साल में जो घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहना पाए वो किस मुँह से जनता के सामने आएंगे। लेकिन इस बार जनता धोखा खाने वाली नहीं है। प्रदेश के साथ ही नूरपुर में भी आम जनता का सहयोग कांग्रेस पार्टी को मिलेगा और प्रदेश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार होगी। यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान शुक्रबार को उपरली खन्नी में कही। 
महाजन ने तीखे सवाल उठाते हुए पूछा कि डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में लाखों बेरोजगार युवा रोज़गार के लिए भटक रहे हैं ऐसे में दो करोड़ नौकरियां देने का बीजेपी की घोषणा कहाँ गई? कांग्रेस ने मनरेगा के तहत श्रमिक वर्ग को घर के नज़दीक ही 100 दिन का रोज़गार देकर विकास को पंख लगाए थे, लेकिन भाजपा सरकार के उदासीन रवैये के कारण न लोगों को रोज़गार मिल रहा है तो वहीँ विकास कार्य भी ठप्प पड़े हैं। उन्होंने वन मंत्री से पूछा खन्नी और बदूही क्षेत्र में बड़े बड़े उद्योग लगाने की घोषणा कहाँ गई, जसूर का भव्य बस स्टैंड जिसमे सैंकड़ों लोगों को रोज़गार मिलने वाला था कहाँ गया?
महाजन ने कहा कि क्षेत्र के किसान भाईयों की फसल पर कीट और अन्य बीमारियां कहर बन कर टूट रहीं हैं, किसानों को भरी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, किसानों के मांग करने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने वाले चैक डैम एक बारिश भी नहीं झेल पाए और ताश के पत्तों की तरह ढह गए ऐसे ही आने वाले चुनावों में यह सरकार भी ढहने वाली है। और विकास की गति को पंख लगाने के लिए एक बार सत्ता पुनः कांग्रेस के पास होगी।  

Thursday, July 28, 2022

🔴मंत्रिमंडल का फैसला: प्रदेश का 14वां पुलिस जिला बना नूरपुर

प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें मंत्रिमण्डल ने नए पुलिस जिला नूरपुर के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की, जिसका मुख्यालय कांगड़ा जिला के नूरपुर में होगा। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 39 पद सृजित कर, भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। 
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा ज़िला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुखड़ के गांव सुखड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पद सृजित कर, भरने की स्वीकृति भी प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में फत्तू-का बाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।


हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय


प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें बागवानों और फल उत्पादकों को राहत प्रदान करते हुए 15 जुलाई, 2022 से एचपीएमसी के माध्यम से बिकने वाली पैकेज सामग्री कार्टन और ट्रे की खरीद पर 6 प्रतिशत उपदान प्रदान करने का निर्णय लिया गया। एचपीएमसी को इसके लिए 10 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शैक्षणिक, कार्मिक और अकादमिक स्टाफ के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संशोधित वेतनमान योजना को लागू करने को स्वीकृति प्रदान की। 01 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2022 तक प्रदत्त संशोधित यूजीसी वेतनमान से अनुमानित 337 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। वर्ष 2021-22 के लिए इस मद में वार्षिक 113 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय होगा और चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिए यह 75 करोड़ रुपये होगा।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में बस यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत स्टेज कैरेज बस सेवाओं के तहत पहले दो किलोमीटर तक न्यूनतम बस किराया वर्तमान 7 रुपये से घटा कर 5 रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने जल शक्ति विभाग में बेलदार के 452 पदों को पम्प ऑपरेटरों में बदलने और 31 दिसम्बर, 2020 तक 12 वर्ष या इससे अधिक नियमित सेवाकाल पूरा कर चुके जल रक्षकों, जिन्होंने शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं की है, उन्हें विभाग में शामिल करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन और गैर-राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 780 आशा वर्कर नियुक्त करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने कमला नेहरू राज्य अस्पताल, शिमला के नवनिर्मित 100 बिस्तर क्षमता के मातृ एवं शिशु देखभाल विंग के लिए विभिन्न श्रेणियों के 164 अतिरिक्त पद सृजित कर, भरने को स्वीकृति प्रदान की ताकि माताओं एवं शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश लोकल ऑडिट विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 54 पद सृजित कर, भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों से सम्बन्धित निर्णयों और योजना में स्थानिक और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के उपयोग के दृष्टिगत आर्यभट्ट जियो इन्फॉरमेटिक्स एण्ड स्पेस एप्लीकेशन सैंटर को राज्य नोडल एजैंसी घोषित करने का निर्णय लिया। यह केन्द्र सतत् विकास में इस प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए नोडल एजैंसी के रूप में कार्य करेगा तथा राज्य में प्राकृतिक संसाधनों से सम्बन्धित डॉटा इत्यादि के संग्राहक के रूप में भी सेवाएं प्रदान करेगा।
मंत्रिमण्डल ने गृह रक्षक कर्मियों के रैंक भत्ते में बढ़ौतरी की भी स्वीकृति प्रदान की। इससे अब कम्पनी कमाण्डर को 30 रुपये के स्थान पर 50 रुपए प्रतिदिन, वरिष्ठ प्लाटून कमाण्डर/प्लाटून कमाण्डर को 24 रुपये के स्थान पर 40 रुपये, हवलदार को 18 रुपये के बजाए 30 रुपये और सैक्शन लीडर को 12 रुपये के स्थान पर 20 रुपये रैंक भत्ता मिलेगा।
मंत्रिमण्डल ने नए पुलिस जिला नूरपुर के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की, जिसका मुख्यालय कांगड़ा जिला के नूरपुर में होगा। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 39 पद सृजित कर, भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला में लोक निर्माण विभाग के चौपाल मण्डल के अंतर्गत सराहां में नया उपमण्डल खोलने तथा इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृजित कर, भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने किन्नौर जिला के रिकांग पिओ में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग का नया उपमण्डल खोलने तथा रिकांग पिओ और शौंनटॉंग में दो नए अनुभाग खोलने तथा इनके लिए विभिन्न श्रेणियों के 8 पद सृजित कर, भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में उद्योग विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से एक्सटेंशन अधिकारी (उद्योग) के 10 पद अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के ढीम कटारू, धरोट, सरोआ, बागा चनोगी, मुराह और सैंज तथा कुल्लू जिला के मंगलौर में नव सृजित 7 सिल्क वॉर्म रियरिंग केन्द्रों के लिए माली/बेलदार के 7 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मण्डी जिला के करसोग क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ततापानी में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने और विद्यालय में अनुबंध आधार पर स्कूल प्रवक्ता के 3 पद सृजित कर, भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जडेरा, मंगला और भाडल में नॉन मेडिकल संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ करने और इनके लिए अनुबंध आधार पर प्रवक्ता के 7 पद सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की।
बैठक में सोलन जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरेड़ में नॉन मेडिकल की कक्षाएं शुरू करने और इसके लिए अनुबंध आधार पर प्रवक्ता के 3 पद सृजित कर, भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब शैक्षणिक खण्ड के अंतर्गत गुजर बस्ती छालूवाला गांव और शिलाई विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक खण्ड बकरास के अंतर्गत हलान्हा गांव में नये प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में चम्बा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खंगुरा एवं गढ़ गांव तथा चम्बा विधानसभा क्षेत्र के बांगबेही गांव में नये प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गौंडपुर और किशनकोट में नये प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा ज़िला के राजकीय स्नातक महाविद्यालय, थुरल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा ज़िला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुखड़ के गांव सुखड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पद सृजित कर, भरने की स्वीकृति भी प्रदान की।

बैठक में कांगड़ा जिला के अरला और बलोटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने एवं विभिन्न श्रेणियों के छः पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में फत्तू-का बाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में राज्य में खाद्य प्रशासन सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एवं नियामक विभाग में सहायक आयुक्त और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के तीन पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के शाहपुर में उप-रोजगार कार्यालय खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने पशुपालन विभाग में अनुबंध के आधार पर रेडियोग्राफर और प्रयोगशाला तकनीशियन का एक-एक पद भरने के अलावा विभाग में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के दो पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र में पशु औषधालय बाहु को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए तीन पद सृजित कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की। इससे क्षेत्र की लगभग सात पंचायतें लाभान्वित होंगी।
बैठक में ऊना जिला की बढेरा, मंडी जिला के कोट कमराढा, कांगड़ा जिला के कंदरोड़ी और कोरोआ के पशु औषधालयों को पशु अस्पतालों मेें स्तरोन्नत करने और इन नव स्तरोन्नत पशु अस्पतालों के संचालन के लिए 12 पदों को सृजत कर भरने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में मंडी जिला की थुनाग तहसील की ग्राम पंचायत झंुडी के रोपा में नए पशु औषधालय को खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए दो पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के टिपरा मंे नया पशु औषधालय खोलने और इसमें आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हंे भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला के नुरपूर विधानसभा क्षेत्र के गांव मेहकर और गांव खेल तथा शिमला जिला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के गांव चौपाल में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को मंजूरी प्रदान की। इनके सुचारू संचालन के लिए नौ पदों को सृजित कर भरने केे लिए भी मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिला के उदयपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मैकेनिक डीजल, फिटर, पम्प ऑपरेटर कम मैकेनिक, स्टैनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट अंग्रेजी के नए ट्रेड शुरू करने और विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड शुरू करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में प्रदेश में द्वितीय राजभाषा संस्कृत का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए भाषा कला एवं संस्कृति विभाग में संस्कृत अनुभाग सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सोलन जिला के अर्की क्षेत्र के सायर मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में लाहौल-स्पीति जिला के त्रिलोकनाथ मेले को भी राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के औट पुलिस थाने के तहत गाड़गुशैणी में नई पुलिस चौकी खोलने को स्वीकृति प्रदान की। इसके संचालन के लिए छः पद सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में कांगड़ा जिला के पुलिस थाना भवारना के तहत अस्थाई पुलिस चौकी धीरा को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित करने के साथ छः पद सृजित कर उन्हें भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में मंडी जिला की पुलिस चौकी रिवाल्सर को पुलिस थाने में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। इसके संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को सृजित कर भरा जाएगा।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के ब्रह्मपुखर में पुलिस थाना खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। पुलिस चौकी नम्होल इस पुलिस थाने के अन्तर्गत कार्य करेगी।
बैठक में मंडी जिला में अस्थाई पुलिस चौकी डैहर को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के छः पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कांगड़ा जिला में अस्थाई पुलिस चौकी थुरल को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के छः पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के शिलाई में उपमंडल पुलिस अधिकारी का नया कार्यालय खोलने सहित छः पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले की तहसील धीरा के डाकघर व गांव चम्बी में अछरू-भरोह-चम्बी-चिड़न-लाहड़-ठाकरा सड़क का नामकरण स्वर्गीय सूबेदार गंेदा राम चौधरी की स्मृति में स्वर्गीय सूबेदार गंेदा राम चौधरी सड़क करने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिला के खोदोनवाला/गोरखूवाला में लोक निर्माण विभाग का नया उप-मंडल खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल खोलने तथा इस मंडल के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में शिमला जिला के ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल तथा खोलीघाट में उप-मंडल खोलने सहित आवश्यक पदों के सृजन तथा भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा 360 बसों के स्थान पर 397 बसों की खरीद करने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने ऊना जिला की गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दियोली में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दस बिस्तरों की क्षमता का स्वास्थ्य संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेनवाला मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर और पजाहल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्तरोन्नत करने सहित आवश्यक पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय नेरचौक को पोस्ट बेसिक बी.एस.सी नर्सिंग और एम.एस.सी नर्सिंग पाठ्यक्रम 30-30 सीटों के साथ आरम्भ करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की मंजूरी दी।
बैठक में लोगों की सुविधा के लिए कांगड़ा जिला के तंग में जल शक्ति विभाग का नया उप-मंडल खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला के जल शक्ति मंडल देहरा के अन्तर्गत मझीण में नया जल शक्ति उप-मंडल खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के श्रीनैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के कोठीपुरा में जल शक्ति विभाग का नया मंडल खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में ऊना जिला के थानाकलां में नया उप-मंडल मृदा संरक्षण कार्यालय खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने शिमला जिले की जुन्गा तहसील के शतलाई क्षेत्र में नया पटवार वृत खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में ऊना जिला की गगरेट उप-तहसील के अन्तर्गत क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नया पटवार वृत गुगलीहार खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मंडी सेन्ट्रल जोन में बन्दोबस्त मंडल सृजित करने और इसके लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। इस नए बन्दोबस्त मंडल के अन्तर्गत पांच जिले मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति शामिल होंगे।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए धिम्मी पटवार वृत को तहसील लम्बलू से तहसील बमसन (टौणी देवी) में स्थानांतरित करने को अनुमोदन प्रदान किया।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला की तहसील नाहन के चुड़ान में बांटलिग प्लांट स्थापित करने के लिए मै. हाई स्पिरिट्स फूड ब्रिवरेजिज के पक्ष में आशय पत्र की अवधि को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में शिमला जिला में ठियोग नगर के योजनाबद्ध विकास के लिए ठियोग योजना क्षेत्र के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में ऊना जिला के टाहलीवाल में नया पशु अस्पताल खोलने का निर्णय लिया गया और कांगड़ा जिला के ख्यानपट स्थित पशु औषधालय चन्दरोपा को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसका नाम कैप्टन आत्मा राम पशु अस्पताल रखने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र में सानियाल और सुरजपुर में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इनमें आवश्यक पदों को सृजित करने तथा उन्हें भरने का अनुमोदन किया।
बैठक में कांगड़ा जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरचकियां में आवश्यक पदों सहित इलैक्ट्रिशियन, वैल्डर, मकैनिक रैफ्रिजरेशन और एयर कंडिशनिंग एवं ड्यूइंग टैक्नॉलजी के चार नए ट्रेड आरम्भ करने का अनुमोदन किया गया।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के 51 पद सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की।
बैठक में राष्ट्रीय कृषि बाजार (ईएनएएम) पोर्टल के तहत पंजीकृत व्यापारियों को बाजार शुल्क/उपयोगकर्ता शुल्क में 10 प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों के मामलों पर विचार के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश कर्मचारी/अन्य कामगार कल्याण बोर्ड का मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पुनर्गठन करने का भी निर्णय लिया, जिससे कि बेहतर शासन एवं प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
बैठक में चम्बा जिला में छोटे बच्चों की सुविधा के दृष्टिगत गुवाड़, भुज्जा, साहलू, धनोटी, ताड़ी, खलोह और बयाला में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने को अनुमोदन प्रदान किया गया।
मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला अन्दवास, लक्कड़ मण्डी, सिरमौर जिला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजपुर और मण्डी जिला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाहर को राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों के सृजन और उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की गई।
बैठक में कांगड़ा जिला में राजकीय उच्च विद्यालय हरनोट, ननहार और प्रेई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगवाल में वाणिज्य कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडी में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढाडस में विज्ञान (नॉन मेडिकल) की कक्षाएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्लाह में वाणिज्य और विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टटियाना में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने हमीरपुर जिला के लझियाणा और सुलहारी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में कांगड़ा जिले के कोटला, कोना, सोलन जिला के जाबल जमरोट, मण्डी जिला के बरोट और हमीरपुर जिला के बिझड़ी में नए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने और आवश्यक पद सृजित करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिड़गांव में इलैक्ट्रिशियन और प्लम्बर के दो नए ट्रेड आरम्भ करने एवं आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में कांगड़ा जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगथ में कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट तथा इलैक्ट्रिशियन के दो नए ट्रेड आरम्भ करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोगधार में कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के नए ट्रेड आरम्भ करने एवं आवश्यक पद सृजित कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की।

Wednesday, July 27, 2022

SMCT नूरपुर द्वारा फाइनल विजेता को दिया जायेगा 31 हजार का नकद इनाम

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 जुलाई 2022
सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अम्बर महाजन की अध्यक्षता मे आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन इंदौरा क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य कुनाल पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर अम्बर महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता में नूरपुर क्षेत्र की कुल 38 टीमें भाग ले रहीं हैं जिसमें दो टीमें लड़कियों की भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन छह मैच खेले जा रहे हैं। फ़ाइनल के विजेता को 31 हजार, उपविजेता को 21 हजार, तीसरे स्थान की टीम को 11 हजार, चौथे स्थान की टीम को 5100 और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 की राशि का नगद ईनाम दिया जायेगा। 
इस अवसर पर कुनाल पठानिया ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही प्रशंसनीय हैं इस प्रतियोगिता से युवा खिलाडियों को आगे बढ़ने का एक बेहतर मंच मिला है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को बालीवाल किट तथा सभी खिलाडियों को खेल वस्त्र प्रदान किए गए हैं। प्रतियोगिता युवा खिलाडियों के भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम पठानिया, ठाकुर हरि सिंह, रजनीश शर्मा, सतबीर सिंह, मुनीश घई, इंद्र सिंह, विक्रम विक्की, कपिल सिंह, राजेंद्र सेन, निखिल शर्मा, साहिल सेन आदि अन्य लोग भी मौजूद रहे।

🔴गंगथ: ABVP ने पौधारोपण अभियान के तहत लगाए 500 पौधे

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 जुलाई 2022
आज वर्तमान समय में विकास की अंधी दौड़ एवं बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि के कारण पृथ्वी के संसाधनों पर अत्यधिक भार हो गया है, बढ़ते प्रदूषण एवं वृक्षों की कटाई के कारण हमारे पर्यावरण को अत्यधिक हानि हो चुकी हैं। इन सारे कारणों से पृथ्वी का तापमान साल दर साल बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण हमारे ग्लेशियर भी पिघल रहे हैं और समय-समय पर हमें प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। पृथ्वी के बढ़ते तापमान एवं प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए ही स्पर्श विकासर्थी विद्यार्थी प्रकल्प के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संपूर्ण भारतवर्ष में पर्यावरण शिक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु एक करोड़ वृक्ष लगा रही है।
जिसके अंतर्गत मंगलवार को ABVP नगर इकाई गंगथ द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगथ, जे.आर.एम B.Ed कॉलेज गंगथ और कंप्यूटर सेंटर गंगथ के साथ मिलकर 500 पौधे लगाए गए।
इस मौके पर मुख्य अथिति रविंद्र कुमार जी और विशिष्ट अतिथि अमित कुमार जी उपस्थित रहे।

🔴नूरपुर: Student For Development ने पौधारोपण अभियान के तहत लगाए 1500 पौधे


Monday, July 25, 2022

पर्यावरण सरंक्षण के लिए जन जागरूकता जरूरी: राकेश पठानिया


वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन आज दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। जिस का असर दुनिया की बेहद खूबसूरत जगहों पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना होगा । यह विचार उन्होंने आज सोमवार को विधानसभा क्षेत्र की गहीं लगोड़ पंचायत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित पौधरोपण अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि बोलते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होंने आंबले का पौधा लगा कर अभियान का शुभारंभ किया। स्थानीय राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज, आईटीआई के बच्चों सहित प्रशासन व स्थानीय जनता ने भी पौधरोपण में भाग लिया।

राकेश पठानिया ने कहा कि युवाओं के पौधरोपण अभियान के साथ जुड़ने से ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ जारी लड़ाई में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने युवाओं से प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिये पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आगे आने तथा आम लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
उन्होंने लोगों से वन संरक्षण के साथ- साथ जल सरंक्षण को भी जन आंदोलन बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपनी निजी भूमि पर अधिक से अधिक औषधीय तथा फलदार पौधे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे लगाने से जहां हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा वहीं इसके उत्पादों की विक्री से हमारी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने व इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने तथा पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे आने का आह्वान किया।
वन मंत्री ने अग्निवीर योजना पर बोलते हुए कहा कि युवाओं के लिए यह योजना उनके जीवन मे आगे बढ़ने के साथ देश सेवा के लिए एक सुनहरा मौका है।

Saturday, July 23, 2022

🔴हिमाचल: जल शक्ति विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

जल शक्ति विभाग ने पैरा पम्प ऑपरेटर, पैरा फिटर, मल्टी पर्पस वर्कर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।   
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष
आवश्यक दस्तावेज़:
  • Application Form
  • Bonafide Himachali Certificate
  • BPL Certificate
  • Character Certificate
  • Experience Certifiacte
  • Cast Certifiacte
  • 8th/10th Certificate
  • 12th Certificate
  • ITI Certificate
अधिक जानकारी और Application Form डाउनलोड करने लिए:

Friday, July 22, 2022

ITBP सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल(ITBP) ने सब इंस्पेक्टर (Overseer) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, अधिसूचना पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद: 37
ज़रूरी तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 16 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2022

Monday, July 18, 2022

काठगढ़ में हर हर महादेव

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 18 जुलाई 2022
प्राचीन एवम स्वयं भू प्रकट शिवलिंग काठगढ़ में चल रहे श्रावण मास महोत्सव के प्रथम सोमवार को प्रातः 4 वजे से श्रद्धालु भक्तों आगमन शुरू हो गया था। सुबह से ही प्रभु प्रेमियों ने लंबी लंबी कतारों में लगकर जय भोले, हर हर महादेव के उद्धघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। सभी भक्तों ने बारी बारी से महादेव के दर्शन पाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। 

प्राचीन शिव मंदिर सभा काठगढ़ के प्रेस सचिव सुरिन्दर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास महोत्सव के दौरान 21 जुलाई से 27 जुलाई तक श्री जोगिंदर शास्त्री जी महाराज अरनिया, जम्मू संगीतमय श्री मद्भागवत कथा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राचीन शिव मंदिर सभा द्वारा आयोजित ग्यारह रामायण पाठ में आज सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच व अन्य पदाधिकारियो द्वारा पवित्र अखण्ड रामायण का भोग भी डाला गया। 

Thursday, July 14, 2022

🔴हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय: तबादलों से रोक हटी.....खुला नौकरियों का पिटारा


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 500 पद भरने का निर्णय लिया गया। इन 500 पदों में से चिकित्सा अधिकारियों के 300 पद एक माह के भीतर वॉक-इन-इंटरव्यू और 200 पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जायेंगे। 
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 880 पद अनुबंध आधार पर भरने का भी निर्णय लिया।
बैठक में दंत स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में दंत चिकित्सा अधिकारियों के 19 पद अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 50 प्रतिशत पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से और 50 प्रतिशत बैचवाइज आधार पर भरे जायेंगे।
बैठक में सिरमौर ज़िला के कफोटा में खण्ड चिकित्सा कार्यालय खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2022 के लिए सेब, आम और नीम्बू प्रजाति के फल जैसे किन्नू, माल्टा, संतरा, गलगल की खरीद के लिए मण्डी मध्यस्थता योजना के विस्तार को मंजूरी प्रदान करने के साथ गत वर्ष की तुलना में खरीद में एक रुपए प्रति किलोग्राम वृद्धि को भी मंजूरी प्रदान की।
इस योजना के अंतर्गत आम की सभी किस्मों के लिए 250 मीट्रिक सीडलिंग, 500 मीट्रिक टन ग्राफिटिड और 500 मीट्रिक टन आचारी आम 10.50 रुपए की दर से खरीदे जायेंगे। इन्हें हिमाचल प्रदेश बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम लिमिटेड और हिमफैड के माध्यम से 1.30 रुपए प्रति किलो हैंडलिंग शुल्क की दर के साथ खरीदा जाएगा।
मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत लगभग 144936 मीट्रिक टन सेब की खरीद 10.50 रुपए प्रति किलो दर से तथा 2.75 रुपये प्रति किलो हैंडलिंग शुल्क के साथ की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत फल उत्पादकों की मांग के अनुरूप 305 खरीद केंद्र खोले जायेंगे जिनमें से 169 केन्द्र हिमाचल प्रदेश बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम लिमिटेड द्वारा और 136 संग्रह केंद्र हिमफैड द्वारा खोले और संचालित किए जायेंगे।
इसी प्रकार 500 मीट्रिक टन किन्नू, माल्टा और संतरा बी ग्रेड 9.50 रुपये की दर से और सी ग्रेड 9 रुपये प्रति किलो की दर से तथा 100 मीट्रिक टन गलगल 8 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। इसके तहत सिट्रस फलों के लिए हैंडलिंग चार्ज 2.65 रुपये प्रति किलो और गलगल के लिए एक रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है।
प्रदेश मंत्रिमण्डल ने 18 से 27 जुलाई, 2022 तक 10 दिनों के लिए स्थानांतरण पर लगी रोक को हटाने का निर्णय भी लिया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 10,11,12 और 13 अगस्त, 2022 तक बुलाने के लिए राज्यपाल को संस्तुति करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश ग्रामीण जल सुधार एवं आजीविका परियोजना को बाह्य सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार के आर्थिक कार्य विभाग के माध्यम से एशियन विकास बैंक के साथ 1098.89 करोड़ रुपये का ऋण समझौता हस्ताक्षरित करने को मंजूरी प्रदान की। यह परियोजना एशियन विकास बैंक के 760.77 करोड़ रुपये के ऋण और हिमाचल प्रदेश सरकार की 338.12 करोड़ रुपये की निधि द्वारा वित्त पोषित है जिसमें एशियन विकास बैंक का हिस्सा 69.2 प्रतिशत और प्रदेश सरकार का 30.8 प्रतिशत होगा।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के थुनाग में जल शक्ति वृत्त खोलने सहित इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 24 पद सृजित करने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में जल शक्ति विभाग में सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से लिपिक के 26 पद भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में जूनियर स्केल आशुलिपिकों के 25 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के रक्कड़ और कोटला बेहड़ में उप मण्डल कार्यालय (नागरिक) खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मण्डी जिला की औट तहसील के किगस, बमसोई और ओडीधार में आवश्यक पदों के सृजन के साथ तीन नए पटवार वृत खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में सिरमौर जिला की पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूदा पटवार वृत्तों के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की गई। क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से देवी नगर, गौंदपुर, छछेटी, पटलियोन, बैकूं, शमशेरपुर, मानपुर देवरा, खोदरी, मोहकमपुर नावदा, बनौर और दंडन में 11 नए पटवार वृत्त के अतिरिक्त राजपुरा और भटनवाली में दो नए कानूनगो वृत तथा राजपुर और खोरोवाल में दो नई उप तहसीलें खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे पांवटा साहिब तहसील में कुल 23 पटवार वृत और 4 कानूनगो वृत हो जायेंगे।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला की नाहन तहसील के काला अम्ब, शिमला जिला की चिड़गांव तहसील के अंतर्गत धमवाड़ी, शिमला जिला की रोहड़ू तहसील के अंतर्गत समरकोट में और कांगड़ा जिला की पालमपुर तहसील के चचियां में नई उप तहसील खोलने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के धर्मपुर और संधोल में नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए सरकारी भूमि को एक रुपये प्रतिवर्ष की लीज पर 99 वर्षों के लिए हस्तातंरित करने/लीज पर देने का निर्णय लिया।
बैठक में धर्मशाला और मण्डी के रेंज मुख्यालयों में 2 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोलने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में मण्डी जिला के सराज क्षेत्र के देवधार, कुल्लू जिला के कटराईं क्षेत्र और सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के टिम्बी में जल शक्ति विभाग की तीन निरीक्षण कुटीर बनाने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जल शक्ति मण्डल थुरल के अंतर्गत डूहक और टम्पा में नए जल शक्ति अनुभाग खोलने को मंजूरी प्रदान की। इन अनुभागों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों के सृजन को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में डॉ. वाई.एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के परिसर में बोटेनीकल सर्वे आफ इंडिया का क्षेत्रीय केन्द्र स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय की 6.6 एकड़ भूमि 99 वर्षों के लिए एक रुपये टोकन लीज पर बोटेनीकल सर्वे आफ इंडिया के पक्ष में करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने जिला बिलासपुर के नव-अधिग्रहित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय डंगार में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणियों के चार पद सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल की बैठक में जिला मण्डी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निशु में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने और यहां तीन पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ऊना जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्हाल व धमांदरी में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने और यहां 5 पद सृजित करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिला के राजकीय उच्च विद्यालय पनवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के साथ विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृिजत कर भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (स्नातकीय सोवा रिग्पा महाविद्यालयों और संलग्न अस्पतालों के लिए न्यूनतम मानक की अपेक्षाएं) विनियम-2017 के प्रावधानों के तहत बेचलर ऑफ सोवा रिग्पा मेडिसन एण्ड सर्जरी प्रदान करने के लिए जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित परमपावन दलाई लामा के संस्थान मेन-त्सी-खांग सोवा रिग्पा कॉलेज एवं अस्पताल तथा तिब्बती चिकित्सा एवं खगोल संस्थान को मान्यता हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिले के कलाथा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने सहित तीन पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के कसुम्पटी क्षेत्र के सीपुर में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने व विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में डिस्पेंसर के तीन पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने जिला फोरेंसिक इकाई बिलासपुर, नूरपुर और बद्दी में फिंगर प्रिंट एग्जामीनर के तीन पदों को साईंटिफिक अस्सिटेंट में परिवर्तित करने का भी निर्णय लिया।
बैठक मंे मण्डी में लोक निर्माण विभाग का नया विद्युत तृतीय वृत्त खोलने और आवश्यक पदों का सृजन कर उन्हें भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने मण्डी जिले के मकरिड़ी में लोक निर्माण विभाग का नया उप-मण्डल खोलने और नौ पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।
बैठक मंे राज्य के 53 अस्पतालों में वेब आधारित अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली के डिजाइन, विकास और क्रियान्वयन के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग, नोएडा को चयनित करनेे को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोल में नया उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मण्डी जिला के चियूणी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संदासू को 50 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत कर, विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।
बैठक में शिमला जिला की ग्राम पंचायत मशोबरा के कनोला में नया उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल की बैठक में कांगड़ा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने के साथ ही दो पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के तातियाना, खड़काहन और शिल्ली अधोग में आवश्यक पदों के सृजन के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कुल्लू जिला की मनाली तहसील के बबेली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ, विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कुल्लू जिला की बंजार तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र जिभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने ऊना जिला के सूरी में नया उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने ऊना जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलेहड़ और बधेहड़ा राजपुताना को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने और विभिन्न श्रेणियों के सात पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए सिरमौर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला-2 को 10 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैंज को 50 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने और यहां विभिन्न श्रेणियों के 27 पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल की बैठक में जिला सिरमौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुरधार को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ ही इस स्वास्थ्य संस्थान के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 26 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सिरमौर जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र जरग को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में सिरमौर जिले में 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 50 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडूखर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के चार पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल की बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कुल्लू जिला के रायसन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिस्तर क्षमता बढ़ाकर 30 बिस्तर करने का निर्णय लिया गया।