राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 29 जुलाई 2022
चुनाव नज़दीक आते ही नूरपुर में भी राकेश पठानिया द्वारा बड़ी बड़ी घोषणाएं कर जनता को एक बार फिर से गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले पौने पांच साल में जो घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहना पाए वो किस मुँह से जनता के सामने आएंगे। लेकिन इस बार जनता धोखा खाने वाली नहीं है। प्रदेश के साथ ही नूरपुर में भी आम जनता का सहयोग कांग्रेस पार्टी को मिलेगा और प्रदेश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार होगी। यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान शुक्रबार को उपरली खन्नी में कही।
महाजन ने तीखे सवाल उठाते हुए पूछा कि डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में लाखों बेरोजगार युवा रोज़गार के लिए भटक रहे हैं ऐसे में दो करोड़ नौकरियां देने का बीजेपी की घोषणा कहाँ गई? कांग्रेस ने मनरेगा के तहत श्रमिक वर्ग को घर के नज़दीक ही 100 दिन का रोज़गार देकर विकास को पंख लगाए थे, लेकिन भाजपा सरकार के उदासीन रवैये के कारण न लोगों को रोज़गार मिल रहा है तो वहीँ विकास कार्य भी ठप्प पड़े हैं। उन्होंने वन मंत्री से पूछा खन्नी और बदूही क्षेत्र में बड़े बड़े उद्योग लगाने की घोषणा कहाँ गई, जसूर का भव्य बस स्टैंड जिसमे सैंकड़ों लोगों को रोज़गार मिलने वाला था कहाँ गया?
महाजन ने कहा कि क्षेत्र के किसान भाईयों की फसल पर कीट और अन्य बीमारियां कहर बन कर टूट रहीं हैं, किसानों को भरी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, किसानों के मांग करने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने वाले चैक डैम एक बारिश भी नहीं झेल पाए और ताश के पत्तों की तरह ढह गए ऐसे ही आने वाले चुनावों में यह सरकार भी ढहने वाली है। और विकास की गति को पंख लगाने के लिए एक बार सत्ता पुनः कांग्रेस के पास होगी।
No comments:
Post a Comment