Friday, July 8, 2022

नूरपुर: युवक की चाकू मार कर हत्या

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 08 जुलाई 2022 
पुलिस थाना क्षेत्र की नूरपुर की पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आते तलाड़ा में वीरवार शाम एक व्यक्ति की छुरा मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव तलाड़ा में शनिवार देर शाम गांव गारन में एक दुकान में कुछ लोग बैठ कर शराब पी रहे थे कि इतने में आरोपी वहां आया और ओंकार उर्फ़ सोनी के साथ गली गलोच करने लगा। बहसबाजी के दौरान ही आरोपी ने सोनी पर चाकू से हमला कर दिया।
इस मामले में चश्मदीद चंद्र कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी अंडे तथा मछली फ्राई आदि की दुकान है। वीरवार देर शाम लगभग 9:30 पर ओंकार उर्फ सोनी, मिंटू, रघु और प्रताप नाम के 4 लोग उसकी दुकान पर आए और उसे अंडे फ्राई करने के लिए कहा। इस दौरान वे अपने साथ लाई शराब पीने लगे। तभी वहां पर कुलबीर सिंह उर्फ फौजी आया और ओंकार सिंह उर्फ सोनी के साथ गली-गलौज़ और बहसबाजी करने लग पड़ा।
बहसबाजी के दौरान ही कुलवीर सिंह उर्फ फौजी ने अपनी जेब से एक चाकू निकाला और ओंकार सिंह के पेट में घुसा दिया। चाकू मारने बाद कुलदीप सिंह उर्फ फौजी वहां से फरार हो गया। आनन फानन में लोगों ने घायल ओंकार सिंह को राजा का तालाब के एक निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन ओंकार सिंह ने वहां दम तोड़ दिया। ओंकार सिंह उर्फ़ सोनी दिहाड़ीदार था और अपने पीछे पत्नी, 9 वर्षीय बेटा और 7 साल की बेटी छोड़ गया है।
एएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना नूरपुर में कुलबीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कुलबीर सिंह उर्फ फौजी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्यवाही जारी है।
🔴अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल | सामने आया वीडियो | #amarnath #himvision


No comments:

Post a Comment