प्राचीन एवम स्वयं भू प्रकट शिवलिंग काठगढ़ में चल रहे श्रावण मास महोत्सव के प्रथम सोमवार को प्रातः 4 वजे से श्रद्धालु भक्तों आगमन शुरू हो गया था। सुबह से ही प्रभु प्रेमियों ने लंबी लंबी कतारों में लगकर जय भोले, हर हर महादेव के उद्धघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। सभी भक्तों ने बारी बारी से महादेव के दर्शन पाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।
प्राचीन शिव मंदिर सभा काठगढ़ के प्रेस सचिव सुरिन्दर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास महोत्सव के दौरान 21 जुलाई से 27 जुलाई तक श्री जोगिंदर शास्त्री जी महाराज अरनिया, जम्मू संगीतमय श्री मद्भागवत कथा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राचीन शिव मंदिर सभा द्वारा आयोजित ग्यारह रामायण पाठ में आज सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच व अन्य पदाधिकारियो द्वारा पवित्र अखण्ड रामायण का भोग भी डाला गया।
No comments:
Post a Comment