हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम ने सुंदरनगर के एक निजी होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार पूर्व विधायक ने रविवार शाम को एक निजी होटल में कमरा लिया था। सोमवार को 12 बजे उन्होंने चैकआउट करना था। जब काफी देर तक वह नहीं आए तो होटल प्रबंधन ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कमरे में से जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया। अंदर जाकर जब उन्होंने देखा तो मस्तराम पंखे से लटके हुए थे।
बता दें कि दिवंगत मस्तराम दो बार करसोग के विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस से टिकट मिलने पर 1993 व 2003 में वह करसोग विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।
No comments:
Post a Comment