राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 जुलाई 2022
आज वर्तमान समय में विकास की अंधी दौड़ एवं बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि के कारण पृथ्वी के संसाधनों पर अत्यधिक भार हो गया है, बढ़ते प्रदूषण एवं वृक्षों की कटाई के कारण हमारे पर्यावरण को अत्यधिक हानि हो चुकी हैं। इन सारे कारणों से पृथ्वी का तापमान साल दर साल बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण हमारे ग्लेशियर भी पिघल रहे हैं और समय-समय पर हमें प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। पृथ्वी के बढ़ते तापमान एवं प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए ही स्पर्श विकासर्थी विद्यार्थी प्रकल्प के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संपूर्ण भारतवर्ष में पर्यावरण शिक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु एक करोड़ वृक्ष लगा रही है।
जिसके अंतर्गत मंगलवार को ABVP नगर इकाई गंगथ द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगथ, जे.आर.एम B.Ed कॉलेज गंगथ और कंप्यूटर सेंटर गंगथ के साथ मिलकर 500 पौधे लगाए गए।
इस मौके पर मुख्य अथिति रविंद्र कुमार जी और विशिष्ट अतिथि अमित कुमार जी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment