राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 जुलाई 2022
सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अम्बर महाजन की अध्यक्षता मे आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन इंदौरा क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य कुनाल पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर अम्बर महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता में नूरपुर क्षेत्र की कुल 38 टीमें भाग ले रहीं हैं जिसमें दो टीमें लड़कियों की भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन छह मैच खेले जा रहे हैं। फ़ाइनल के विजेता को 31 हजार, उपविजेता को 21 हजार, तीसरे स्थान की टीम को 11 हजार, चौथे स्थान की टीम को 5100 और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 की राशि का नगद ईनाम दिया जायेगा।
इस अवसर पर कुनाल पठानिया ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही प्रशंसनीय हैं इस प्रतियोगिता से युवा खिलाडियों को आगे बढ़ने का एक बेहतर मंच मिला है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को बालीवाल किट तथा सभी खिलाडियों को खेल वस्त्र प्रदान किए गए हैं। प्रतियोगिता युवा खिलाडियों के भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम पठानिया, ठाकुर हरि सिंह, रजनीश शर्मा, सतबीर सिंह, मुनीश घई, इंद्र सिंह, विक्रम विक्की, कपिल सिंह, राजेंद्र सेन, निखिल शर्मा, साहिल सेन आदि अन्य लोग भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment