बुधवार सुबह गौ सेवा दल नूरपुर के सदस्यों को सूचना मिली कि राजा का बाग में एक गौ वंश की सड़क दुर्घटना में टांग टूट गई है। इस सूचना के मिलते ही गौ सेवा दल के सदस्य सलमान, विशाल, अमन और धीरज ठाकुर तत्परता से बारिश की परवाह न करते हुए काम में लग गए। वे गौ माता की मलहम पट्टी कर जीप में सवार होकर गौ माता को डमटाल गौ शाला ले गए। वहां पर उन्होंने गौ माता का प्लास्टर करवाया गया।
गौ सेवा दल नूरपुर के गौ सेवक भाई अर्पण चावला ने बताया कि गौ सेवा दल के इन सदस्यों ने बेहद साहसिकता और प्रेम से गौ माता की सेवा की है। उनके संघर्ष की प्रशंसा करते हुए लोगों ने उन्हें सराहा है । यह एक उदाहरण है कि कैसे समाज के सदस्य अपने कर्तव्यों को निभाते हुए अपने समुदाय की सेवा कर सकते हैं।