Wednesday, May 31, 2023

सराहनीय कार्य: बारिश में भी बेसहारा घायल गौ वंश को बचाने पहुंचे गौ सेवक

बुधवार सुबह गौ सेवा दल नूरपुर के सदस्यों को सूचना मिली कि राजा का बाग में एक गौ वंश की सड़क दुर्घटना में टांग टूट गई है। इस सूचना के मिलते ही गौ सेवा दल के सदस्य सलमान, विशाल, अमन और धीरज ठाकुर तत्परता से बारिश की परवाह न करते हुए काम में लग गए। वे गौ माता की मलहम पट्टी कर जीप में सवार होकर गौ माता को डमटाल गौ शाला ले गए। वहां पर उन्होंने गौ माता का प्लास्टर करवाया गया।
गौ सेवा दल नूरपुर के गौ सेवक भाई अर्पण चावला ने बताया कि गौ सेवा दल के इन सदस्यों ने बेहद साहसिकता और प्रेम से गौ माता की सेवा की है। उनके संघर्ष की प्रशंसा करते हुए लोगों ने उन्हें सराहा है । यह एक उदाहरण है कि कैसे समाज के सदस्य अपने कर्तव्यों को निभाते हुए अपने समुदाय की सेवा कर सकते हैं। 



रावमा पाठशाला जाच्छ की छात्रा का राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन

समाचार हिमाचल: 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ की छात्रा 6 जून से दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेगी। पूजा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ ही राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ की और से खेलते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। पूजा के इन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उसका चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी खिलाड़ी 4 जून तक शिमला में आयोजित होने वाले कैम्प में हिस्सा लेने के उपरांत दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां 6 जून से 12 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में यह खिलाडी भाग लेंगे।
पूजा के इस उपलब्धि पर पाठशाला के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ ने पूजा और अविभावकों को बधाई देते हुए उसके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

नूरपुर के डॉ. गगन सिंह जम्वाल के गानों पर धर्मशाला में झूमे दर्शक

समाचार हिमाचल
धर्मशाला में संपन्न हुए एनपीएसईए (नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ) के हिमाचल प्रदेश  के अब तक के सबसे बड़े आभार समारोह में जिला काँगड़ा के नूरपुर से संबंध रखने वाले विख्यात बॉलीवुड गायक डॉ. गगन सिंह जम्वाल ने अपनी गायकी से जहां लोगों का मन मोह लिया तो वहीँ समारोह में मौजूद विशाल जनसमूह का विभिन भाषाओँ में गाने गा कर भरपूर मनोरंजन भी किया। लगभग 11 भाषाओं में गायकी पर महारत करने वाले डॉ गगन सिंह जम्वाल ने जहां एक से बढ़ कर एक बॉलीवुड के गाने प्रस्तुत किये तो वहीँ पहाड़ी गानो पर भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर करते हुए अपनी मिट्टी से जुड़ाब की झलक भी पेश की। 
समारोह में अपनी लगभाग 3 घंटों की प्रस्तुति में उन्होंने निरंतर समा बंधे रखा और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहे। लगभग एक लाख बीस हज़ार के करीब लोगों के विशाल जनसमूह के सामने प्रस्तुति देने पर उन्होंने एनपीएसईए परिवार एवम कांगड़ा जिला अध्यक्ष राजिंदर मिन्हास, स्टेट मीडिया प्रभारी पंकज, राकेश शर्मा (कुक्की टेंट हाउस) एवम आशीष शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर  डॉ. गगन सिंह जम्वाल ने बताया कि शीघ्र ही उनका नया गाना "The Bore" लॉन्च होने जा रहा है। इसके अतिरिक्त  भी अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। 
बता दें कि ड्रीम गर्ल हेमामालिनी के संगीत गुरु डॉ. गगन सिंह जम्वाल वर्तमान में अभिनेता धर्मेंद्र के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।  

Friday, May 26, 2023

आधुनिक पब्लिक स्कूल ,जसूर (मठोली )के कक्षा दसवीं का परिणाम रहा शत- प्रतिशत

राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 26 मई 2023 
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं के आज घोषित वार्षिक- परिणाम में आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।
स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया कि इस बार विद्यालय के 31 विद्यार्थी इस परीक्षा में अपीयर हुए थे। जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में स्कूल के दो छात्रों ने 95% अंक, 90% से 94% तक 18 छात्रों ने व 11 छात्रों ने 75% से 89% तक अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के छात्र सुजल ने 673 अंक प्राप्त कर प्रथम, शविता ने 669 अंक प्राप्त कर दूसरा व वन्शिका ने 660 अंक तीसरा व निखिल और सुरिन्द्र ने 656 अंक प्राप्त कर क्रमश​: चौथा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों, स्कूल अध्यापकों व बच्चों के अभिभावकों को सभी बच्चों के प्रथम आने पर बधाई व शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मां सरस्वती से कामना की।

Tuesday, May 23, 2023

सराहनीय कार्य: अपनी दुकानें छोड़ बेसहारा घायल गौ वंश को बचाने पहुंचे गौ सेवक


मंगलवार सुबह सदवां स्थित काली माता मंदिर के पास एक घायल गौ वंश होने की सूचना गौ सेवा दल के प्रमुख अर्पण चावला को मिली। गोबंश जिसकी कि आगे की दोनों टांगे टूट चुकी थीं को तत्काल उपचार हेतु समाजसेवी रोजी जम्बाल और गौ सेवक आशीष मेहरा ने भी उनकी सहायता की। इस अवसर पर गौ सेवक भाई अर्पण चावला ने सदवां में अपने सहयोगियों के साथ संपर्क स्थापित किया। इस समय, गौ सेवक भाई विक्की, अपने छोटे भाई विकास के साथ अपनी जीप में सदवां काली माता मंदिर के पास पहुंचे।

इस घटना के साक्ष्य रहे विकानेरी मिस्थान भंडार के मालिक समाजसेवी गौ सेवक नरेंद्र शर्मा, कनिष्का इलेक्ट्रिकल के मालिक व विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र समकडियां, विक्रम कॉनफेक्शनरी के मालिक गौ सेवक विक्रम मेहरा, गौ सेवक सलमान, गौ सेवक विशाल और एक डॉक्टर सहित कई गौ सेवकों ने इस स्थान पर शामिल होकर अपना समर्थन दिखाया। उन्होंने गौ वंश की मलहम पट्टी तैयार की और गौ वंश को उचित स्थान पर पहुंचाया, जहां गौ माता का प्लास्टर करवाया गया। 
🔴बेसहारा गौवंश के लिए बना मसीहा: नुरपुर गौ सेवा दल || #ArpanChawla #HimVision #Nurpur


Friday, May 19, 2023

🔴जसूर: दो युवकों से 102 ग्राम हैरोइन बरामद, गिरफ्तार

जिला काँगड़ा के अंतर्गत पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत व्यापारिक कस्बा जसूर में पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े अभियान में 2 युवकों को हैरोइन के साथ काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से 102 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान जसबिंद्र सिंह (39) पुत्र चरण सिंह और कृष्ण कुमार (35) पुत्र नन्द कुमार निवासी अमृतसर पंजाब के तौर पर हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त युवक नशे के धंधे में संलिप्त थे। पुलिस की नारकोटिक्स टीम के मुख्य आरक्षी दीपक, अंकुश, रोहित और दीपक की टीम लगातार इनका पीछा कर रही थी। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपित जसूर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए नारकोटिक्स विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के चलते मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।



Monday, May 15, 2023

16 मई को बडूखर में सजेगा जनता का दरबार


प्रदेश सरकार की लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर और सुगम सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत उपमंडल की बडूखर पंचायत स्थित कम्युनिटी हाल में 16 मई (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे "प्रशासन जनता के द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता विधायक मलेंद्र राजन करेंगे। जबकि सभी विभागीय अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के पहले चरण में विकास खंड की चार पंचायतों बडूखर, भोग्रवां, पलाखी तथा सुरड़वां पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें।
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस दौरान इंतकाल के लम्बित मामलों, राहत राशि के वितरण सहित अन्य राजस्व मामलों का भी समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जन्म एवं मृत्यु और बीपीएल आदि प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे।

कार्यक्रम में पात्र लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों व अन्य विभागीय समस्याओं का अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल के नमूनों की भी जांच सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में न्यायालय में लंबित मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल पंचायतों के लोग सुबह 9 बजे से आयोजन स्थल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। एसडीएम ने सम्बंधित पंचायतों के लोगों से इस कार्यक्रम से लाभ लेने का आग्रह किया है।

Tuesday, May 9, 2023

स्कूलों से पलायन रोकने के लिए शिक्षक करें विशेष प्रयास : कृषि मंत्री चन्द्र कुमार

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चन्द्र कुमार ने स्कूल प्रमुखों सहित सभी अध्यापकों से सरकारी शिक्षण संस्थानों से बच्चों के पलायन को रोकने के साथ छात्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए अभिभावकों तथा बच्चों के भीतर विश्वास जागृत करने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया है । वे आज मंगलवार को स्थानीय विश्राम गृह में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के हाई व सेकेंडरी स्कूल प्रमुखों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षित, अनुभवी और ऊर्जावान अध्यापक है और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद स्कूलों से बच्चों का पलायन होना गंभीर चिंतन व विचारणीय विषय है। जिस को रोकने के लिए सभी अध्यापकों को सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अध्यापक राष्ट्र के निर्माता हैं तथा उनका बच्चों के भविष्य को संवारने में विशेष योगदान रहता है। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे लग्न, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने के साथ शिक्षा के उच्च आदर्शों के साथ इसकी गुणवत्ता को बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें ताकि बच्चों में मेहनत, अनुशासन और विश्वास की भावना पैदा हो सके।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय सूचना प्रौद्योगिकी का युग है जिस कारण शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने सभी अध्यापकों से अपने आप को अपडेट रहने का आह्वान किया ताकि उसका लाभ अध्ययनरत बच्चों को मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की जिम्मेदारी अध्यापकों पर है । उन्होंने अध्यापकों से पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए स्कूलों में अतिरिक्त समय देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

प्रो0 चन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा और बच्चों के भविष्य संवारने की दिशा में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए वचनबद्ध है और स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को सुधारने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने सहित कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए शिक्षा तथा लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी अध्यापकों से अपने-अपने स्कूलों को प्रदेश का अब्बल शिक्षण संस्थान बनाने की दिशा में कार्य करने पर भी बल दिया है।
इस अवसर पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह,नगर पंचायत के अध्यक्ष राजिंद्र राजू, उपाध्यक्ष ए0वी0 पठानिया, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, ओबीसी उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल व हेडमास्टर उपस्थित रहे।