समाज को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ यूथ अगेंस्ट ड्रग एवं गैरी केयर फाउंडेशन की और से “नशे के विरुद्ध युद्ध” एक ओपन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
यूथ अगेंस्ट ड्रग संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मैराथन 22 नवंबर को सुबह 8 बजे बौड स्थित काली माता मंदिर से शुरू होकर ओंद स्थित हनुमान मंदिर तक सात किलोमीटर के ट्रैक पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने इस मैराथन में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। रवि महरा ने क्षेत्र के लोगों खासकर युवाओं से इस आयोजन में बढ़‑चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मैराथन के पुरस्कारों में प्रथम स्थान पर ₹15,000, द्वितीय पर ₹10,000, तृतीय पर ₹5,100, चतुर्थ पर ₹2,100, पंचम पर ₹1,100 तथा छठे से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को एक‑एक हेल्मेट के साथ ₹500 नकद प्रदान किए जाएंगे। संस्था के सदस्य मनदीप महाजन, प्रिंस, अभिनभ और गैरी केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
रवि मेहरा ने कहा कि सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर नशे के सौदागरों की धरपकड़ में सहयोग किया जा रहा है और इस अभियान में संस्था की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संस्था समय‑समय पर युवाओं को खेलों से जोड़ने और सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने के लिए प्रयासरत है।

No comments:
Post a Comment