Saturday, November 8, 2025

एनएसएस स्वयंसेवकों को डॉ. विजय ने बताए अपराध जांच में फॉरेंसिक तकनीकों के उपयोग

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 08 नवंबर 2025 

पीएम श्री बीटीसी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर के दूसरे दिन सह निदेशक फॉरेंसिक डॉ. विजय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ रजत कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. विजय ने एनएसएस स्वयंसेवकों को फॉरेंसिक विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने अपराध की जांच में फॉरेंसिक तकनीकों के उपयोग, सबूतों के वैज्ञानिक विश्लेषण तथा आधुनिक जांच पद्धतियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगणों व छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और डॉ. विजय से विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सरल एवं रोचक ढंग से उत्तर दिया। इस मौके पर केम्प की इंचार्ज रूचि महाजन,अनिल कुमार सहित अन्य मौज़ूद रहे। 


No comments:

Post a Comment