
विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला के उपप्रधान तथा पंचायत समिति नूरपुर के पूर्व अध्यक्ष संदेश ड़ड़वाल क्षेत्र में एक सक्रिय पंचायत प्रतिनिधि होने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।
जनकल्याण की इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने शनिवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठंगर में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अपने निजी व्यय से वाटर कूलर स्थापित करवाया, जिससे छात्रों को अब साफ और ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा।
संदेश ड़ड़वाल का कहना है कि युवा वर्ग को खेलों से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने क्रिकेट किट भेंट की, जबकि पंचायत के विभिन्न वार्डों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक-एक सोलर लाइट भी प्रदान की।
तो वहीँ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए गांव की एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन देकर उसे आत्मनिर्भर बनने की राह भी दिखाई।
इस अवसर पर लाभार्थियों ने उनके समाजहित के कार्यों की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि ड़ड़वाल हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।
संदेश ड़ड़वाल ने कहा कि एक पंचायत प्रतिनिधि के रूप में उनका लक्ष्य पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाना है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि उनका यह सेवा-भाव भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment