पीएम श्री बीटीसी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में सात दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य के.सी. दियौल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के प्रधान भूषण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अधिकारी रुचिका महाजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और शिविर के उद्देश्यों एवं आगामी सात दिनों में होने वाली विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
मुख्य अतिथि भूषण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस जैसी योजनाएं युवाओं में अनुशासन, समाजसेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करती हैं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपनी भूमिका निभाएं और जनसेवा को जीवन का हिस्सा बनाएं।
प्रधानाचार्य के.सी. दियौल ने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से देवेंद्र, विजय, रविंदर सिंह, संजीव कुमार, रुचिका समकड़िया, अनीता कमल, एनएसएस स्वयंसेवक छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment