पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, थोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तरुण पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम अधिकारी सुश्री भानु प्रिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिविर के उद्देश्य और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उद्घाटन सत्र में विद्यालय के शिक्षकगण अर्पणा देवी, सुभाष चंद, अंकुश ठाकुर, रेखा देवी, रितिका, दीक्षा पठानिया, परीक्षा राणा, सपना, रिया एवं अनामिका उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों में प्रीति राणा, प्रिया, जागृति, संजीवना, वंशिका, सिमरन, शेती बीबी, प्रियंका, तरुण राणा, कृष, कनव धीमान, राहुल शर्मा, आदित्य चौधरी, तुषार, करण, आदित्य, सात्विक, देवेंद्र, राहुल, अंकित सिंह पठानिया, विवेक, राहुल पठानिया, विवेक एवं सूर्यवंश ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के पहले दिन स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, समाज सेवा के महत्व तथा युवाओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर के आगामी दिनों में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण सरंक्षण, जागरूकता रैलियाँ एवं सामुदायिक विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

No comments:
Post a Comment