पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत जसूर तलवाड़ा मार्ग पर मठोली के समीप बीती रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात उस समय हुआ जब स्विफ्ट कार (नंबर HP-97A-8520) जसूर की ओर आ रही थी और मठोली के पास अनियंत्रित होकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पोल से जा टकराई।
मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय विवेक चौधरी पुत्र सुरेश कुमार गांव जगीर, डाकघर स्थाना, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई। इस दर्दनाक हादसे में विवेक चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमन उम्र 26 वर्ष, सुपुत्र स्वर्गीय रूप लाल, निवासी गांव सम्बड़, डाकघर स्थाना, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.), अजय, निवासी राजा का तालाब, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) एवं ललित चौधरी, सुपुत्र स्वर्गीय राम कुमार, निवासी गांव सम्बड़, डाकघर स्थाना, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) इस दुर्घटना में घायल हो गए।
डीएसपी नूरपुर चंद्र पाल सिंह ने बताया कि हादसा चालक विवेक चौधरी की लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ जिसके परिणाम स्वरूप गाड़ी चालक विवेक चौधरी की इस हादसे में मौके पर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने गाड़ी चालक विवेक चौधरी के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment