Thursday, February 28, 2019

BTC माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में खण्ड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा : जसूर : 28.02.2019

बीटीसी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में गुरूवार को एक खण्ड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता खण्ड के 22 स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा द्वारा की गई। प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के लगभग 88 तथा बारहवीं के 63 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बारहवीं की बिज्ञान संकाय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीटीसी स्कूल नूरपुर की छात्राओं दृष्टि शर्मा, शीतल तथा लक्ष्मी के ग्रुप ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला के छात्र अखिल मन्हास, सार्थक महाजन, आशुतोष अग्निहोत्री के ग्रुप ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसूर के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। ये सभी विद्यार्थी विज्ञान संकाय से सम्बंधित थे। इसके बाद बारहवीं के कला संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमनी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भड़वार तथा कोट पलाहड़ी द्वितीय स्थान पर ओर बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा दशम के 88 विद्यार्थियों की प्रबेश परीक्षा विभिन्न टीमो के चयन हेतू ली गई। जिसमें कुल छः टीमें प्रबेश पा सकी तथा यह विद्यार्थी नूरपुर खण्ड के विभिन्न विद्यालयों से सम्बंधित थे। टीम बी प्रथम रही तथा टीम ए द्वितीय रहे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में नूरपुर खण्ड के बीआरसी बिशेष रूप से मौजूद रहे।

Thursday, February 14, 2019

स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी, जीपीएस, अलार्म तथा सायरन बस के भीतर बच्चों-चालक का ब्यौरा लिखना जरूरी

राकेश शर्मा : जसूर : 14.02.2019 

स्कूल बस हादसों को रोकने तथा बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश मोटर यान (प्रथम संशोधन) नियमों को प्रदेश में 12 अक्टूबर 2018 से लागू  किया गया है । इन नियमों के बारे में  स्कूल प्रबंधकों को जानकारी देने तथा इनकी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित बनाने हेतु आज एसडीएम कार्यालय नूरपूर के सभागार में  निजी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉक्टर विशाल शर्मा ने की।
        उन्होंने  बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए इन नियमों के तहत विभाग द्वारा निजी स्कूल प्रबंधकों के साथ यह प्रथम बैठक नूरपूर उपमंडल में आयोजित की जा रही है ।  उन्होंने बताया कि प्रबंधकों को स्कूल बसों को 40 किलोमीटर प्रति घंटा की  निर्धारित सीमा में चलाने हेतु छेड़छाड़ रोधी स्पीड गवर्नर लगाना जरूरी होगा।  इसके अतिरिक्त इन बसों में सीसीटीवी कैमरा तथा जीपीएस लगाना भी अनिवार्य होगा।
     क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्कूल बसों की पहचान के लिए प्रबंधकों को अपनी स्कूल बसों तथा पट्टे पर ली गई बसों को गहरे पीले रंग से पेंट करना अनिवार्य होगा और बस के दोनों तरफ स्कूल का नाम साफ अक्षरों में लिखने के साथ-साथ पीछे  और सामने  बड़े-बड़े अक्षरों में स्कूल बस तथा ऑन स्कूल डयूटी लिखना अनिवार्य होगा।
     उन्होंने बताया कि बस के भीतर चालक का ब्यौरा जिसमें  उसका नाम, फोटो, मान्य लाइसेंस नंबर, दूरभाष नंबर  प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उसकी आंखों की जांच  तथा शारीरिक योग्यता की जांच हर वर्ष  सक्षम प्राधिकारी से करवाना अनिवार्य है।  जिसके लिये आरोग्यता प्रमाण पत्र जारी करने के पश्चात  स्कूल प्रबंधन द्वारा चालक को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि वर्दी के रूप में बस चालक तथा परिचालक को स्लेटी रंग की पेंट -कमीज, काले रंग के जूते पहनना  तथा नाम पट्टिका लगाना अनिवार्य हैं। जबकि स्कूल डयूटी  के लिए लगाई गई टैक्सी  के चालक को पूर्व निर्धारित नीले रंग की वर्दी  व काले रंग के जूते पहनना अनिवार्य हैं।
      आरटीओ ने बताया कि स्कूल बस में 12 वर्ष से कम आयु की छात्रों की संख्या बस की क्षमता से डेढ़ गुना से अधिक नहीं होगी जबकि 12 वर्ष की आयु से ऊपर के छात्र को एक  सीट दी जाएगी । इसके अतिरिक्त बस के भीतर  सभी बच्चों का पूर्ण विवरण जिसमें उनके घर का पता, दूरभाष नंबर लिखना अनिवार्य होगा। 
   उन्होंने बताया कि  स्कूल बसों के रखरखाव व संचालन के लिए प्रबंधन को नोडल ऑफिसर  नियुक्त करना अनिवार्य है ताकि वह बसों का उचित रखरखाव व संचालन  सुनिश्चित करवा सके।  उन्होंने बताया कि इसके  बस में पर्याप्त रोशनी, प्राथमिक उपचार तथा दो अग्निशमन सयंत्र की व्यवस्था तथा खिड़कियों में ग्रिल व जाली लगाना अनिवार्य होगी ।  उन्होंने बताया कि बस में पर्दे लगाने, संगीत उपकरण लगाने, मोबाइल फ़ोन सुनने तथा  ज्वलनशील पदार्थों के रखने  तथा अनाधिकृत व्यक्ति के बैठने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
        उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों से नियमों की 15 दिन के भीतर पूर्ण कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के पश्चात सभी वाहनों की शत-प्रतिशत चेकिंग सुनिश्चित की जाएगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधकों व  वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
    एसडीएम नूरपुर डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि तथा स्कूल प्रबंधकों का स्वागत करते हुए कहा   कि बच्चों की सुरक्षा के  दृष्टिगत इन नियमों का कड़ाई से पालन करना सबका दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधकों का उन्हें रचनात्मक सहयोग मिल रहा है । उन्होंने आशा व्यक्त कि भविष्य में भी इन नियमों की स्कूल प्रबंधकों द्वारा कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित की जाएगी।  उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के बाद इन नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई  की जाएगी।
       डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने सभी स्कूल प्रबंधकों से कहा कि वे स्कूल बसों में रखे जाने वाले वाहन चालकों तथा कंडक्टर का थाने से  सत्यापन जरूर करवाएं ताकि किसी भी अपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की नियुक्ति से बचा जा सके।  उन्होंने स्कूल प्रबंधकों से उनके क्षेत्र में चलने वाली स्कूल बसों के वाहन चालकों से  ब्लैक स्पॉट की सूची  लेकर उन्हें शीघ्र उपलब्ध करवाने का आग्रह किया  ताकि इन की मरम्मत का  मामला संबंधित विभाग के समक्ष उठाया जा सके।

इस बैठक में नूरपूर उपमंडल के निजी स्कूल के प्रबंधकों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जानिए कैसे 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों को हर वर्ष मिलेंगे 6 हजार रुपए

राकेश शर्मा : जसूर : 14.02.2018 

एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में  वीरवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नूरपूर तहसील के अंतर्गत आने वाले राजस्व कर्मियों ने भाग लिया। 
     उन्होंने बताया की इस योजना के तहत  छोटे और मझोले भू-धारक किसान परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों को परिवार के रूप में परिभाषित किया गया है। योजना का लाभ 1 फरवरी, 2019 से पहले के भूमि रिकॉर्ड में दर्ज दो हेक्टेयर तक सामूहिक रूप से खेती योग्य सिंचित और असिंचित भूमि के भूमि धारक किसानों को मिलेगा। इस योजना का  पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि यह सहायता राशि वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपए की समान किस्तों में दी जाएगी, जो सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा होगी। उन्होंने बताया कि नूरपूर के  पात्र किसानों को योजना का लाभ देने के लिए कवायद शुरू कर दी है।  
   उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, राजस्व व कृषि अधिकारियों, महिला मंडलों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने- अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पात्र किसान परिवारों को इस योजना की व्यापक जानकारी देकर उनका फार्म भरवाना सुनिश्चित करें व पात्र लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाने का प्रयास करें ताकि कोई भी पात्र किसान इस योजना के लाभ मिलने से वंचित न रह सके।

    बैठक में तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर, नायब तहसीलदार देशराज ठाकुर, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर सहित राजस्व व  अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी
 उपस्थित थे।

Wednesday, February 13, 2019

शीघ्र गिराया जायेगा असुरक्षित ठंगर प्राइमरी स्कूल भवन : एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर

राकेश शर्मा: जसूर: 12.02.2019

एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में उपमंडल के अधिकारियों की टीम ने आज क्षेत्र के पांच प्राथमिक स्कूलों के भवनों का निरीक्षण किया। कमेटी में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अरुण वशिष्ठ व खंड शिक्षा अधिकारी नूरपुर योगेश शर्मा थे।
इस संदर्भ में एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्कूल गहीं लगोड़ व खज्जियाँ के एक-एक कमरा जोकि काफी पुराने हो चुके थे उन्हें कमेटी द्वारा असुरक्षित घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त माऊ तथा टीका नगरोटा में स्थित प्राथमिक पाठशालाओं के दो-दो कमरों को भी असुरक्षित घोषित किया गया है। वहीं प्राथमिक पाठशाला समां के परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे  को भी असुरक्षित घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा भविष्य में भी शिक्षण संस्थानों व अन्य सरकारी कार्यालय भवनों का निरीक्षण किया जाएगा ताकि काफी पुराने हो चुके भवनों को असुरक्षित घोषित करने की प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके।
वहीं पिछले लंबे समय से असुरक्षित घोषित ठंगर के प्राइमरी स्कूल का भी एसडीएम नूरपुर डाॅ सुरेंद्र ठाकुर ने निरीक्षण किया। स्थानीय लोग लंबे समय से असुरक्षित घोषित इस स्कूल भवन का गिरा कर नया भवन वनाने की मांग करते आ रहे है। स्थानीय लोगों रेखा देवी, संतोष कुमारी, कौशल्या देवी, लता देवी, कांता देवी, अभिलाष चैधरी, बंटी चैधरी, करतार आदि का कहना है कि पहले इस स्कूल में 30 से ज्यादा बच्चे अध्ययनरत थे लेकिन स्कूल की खस्ता हालत के चलते अभिभावक अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजने से कतराते हैं। अभी हालात यह हैं कि इस स्कूल मंे मुश्किल से 10 बच्चे ही रह गए हैं। लेकिन इन बच्चों को अभिभावकों को भी हर समय अपने बच्चों की चिंता सताती रहती है। आगामी स्तर में यह बच्चे भी सकूल छोड़ सकते हैं। खस्ताहाल यह भवन कभी भी गिर सकता है और कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शायद सरकार और संबधित विभाग किसी अनहोनी के इंतजार में हैं।  
इस मामले में एसडीएम नूरपुर डाॅ सुरिंदर ठाकुर का कहना है कि ठंगर स्थित प्राईमरी स्कूल भवन को असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी बिभाग के अधिकारियों को शीघ्र आकलन करने के लिए कहा गया है ताकि पैसे का प्रावधान कर शीघ्र असुरक्षित घोषित भवन का गिराया जा सके। 

Tuesday, February 12, 2019

नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर में आपदा प्रबंधन

राकेश शर्मा: जसूर: 12.02.2019
नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर में मंगलबार कों अग्नीशमन विभाग के सौजन्य से एक माॅक ड्रिल का अयोजन किया गया। जिसमें अग्निशमन चैकी प्रभारी शिव चरण दास की अध्यक्षता में उनकी टीम द्वारा एक माॅक ड्रिल का अयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के वारे मे विस्तार से जानकारी दी गई कि किस प्रकार किसी आपदा के समय उससे निपटा जा सकता है और आपदा के समय अपनी व अन्यों की रक्षा कैसे की जा सकती है। इस माॅक ड्रिल में विशेष तौर पर आग लग जाने की स्थिति में किस प्रकार निपटा जाए के वारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। इस मौके पर 12 अध्यापक अघ्यापिकाओं सहित 14 स्कूल बस चालकों व लगभग 200 बच्चों ने आपदा प्रबंधन के वारे में जानकारी हासिल की।   

Monday, February 11, 2019

बीमा प्रीमियम के नाम पर बैंक हड़प रहे किसानों की आय: सुरेश ठाकुर

राकेश शर्मा: जसूर: 11.02.2019
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जन जातीय क्षेत्र भरमौर मे भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र के लोगो का जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह बर्फबारी किसी आपदा से कम नही है। बर्फबारी के कारण विजली, पानी, सडक व् अन्य सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से स्थानीय लोग बंचित होकर रह गये हैं। वहीं क्षेत्र मे  किसानो  व् बागबानो  का इस भारी बर्फबारी से बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है। जन जातीय क्षेत्र मे हजारो के हिसाब से सेव के पौधे वर्फ के कारण टूट गये है या जड़ से उखड़ गये है। इस आपदा ने किसानों को संकट में डाल दिया है। किसानो पर अपनी और अपने परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है। उल्लेखनीय है कि जन जातीय क्षेत्र मे किसानो की आय का मुख्य साधन मात्र सेव की पैदावार ही है और परिवार का भरण पोषण इस ब्यवसाय से ही होता है। 
किसान सेव फल उत्पादक संगठन भरमौर के अध्यक्ष सुरेश कुमार ठाकुर का कहना है कि बैंको द्वारा किसानो की फसल का बीमा किया जाता है वहीं सेव की फसल का बीमा भी किया जाता है जिसकी एवज में बैंको द्वारा प्रीमियम के रूप भारी भरकम राशि किसानो व बागवानों से बसूली जाती है। लेकिन अफसोस की बात है कि मुयाबजे के रूप मे किसानो के हाथ खाली ही रहते हैं। इसको लेकर भी किसानो व बागवानों में भारी रोष है। ठाकुर का कहना है कि एक तो बर्फबारी की मार उपर से किसानों को बैंक भी किसानों तथा बागवानों को प्रीमियम के नाम पर लूट रहे हैं और सरकार भी इस विषय पर खामोश है। ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र की सभी पंचायतो के बागबानो के सेव के पौधों को हुए नुकसान का बिभाग से सर्वे करवा कर किसानो को उचित मुयाबजा दिया जाये। ताकि बागवान बर्बाद होने से बच सकें। वहीं सरकार को बैंकों की कार्यप्रणाली की ओर भी ध्यान देना चाहिए ताकि किसानों तथा बागवानों की आय का बड़ा हिस्सा बीमा प्रीमियम के नाम पर न हड़क सकें। 

Sunday, February 10, 2019

नूरपुर के बदूही में पढ़ाया कानून का पाठ

राकेश शर्मा: जसूर: 10.02.2019

जिला विधिक साक्षरता प्राधिकरण, धर्मशाला द्वारा उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत बदूही में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक साक्षरता समिति के सचिव एवं सीनियर सिविल जज अमित मंडयाल ने की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में  कहा कि लोगों को अपने मौलिक अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की सही जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से आपसी सहमति और मध्यस्तता से अधिकतर मामलों का निपटारा करने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि इस  प्रकार के  शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों के भीतर अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं  की जानकारी मुहैया करवाना है जिससे आम लोगों को जागरुक किया जा सके। मंडयाल ने कहा कि समाज में शांति स्थापित करना कानून का अंतिम लक्ष्य है और न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है।  उन्होंने कहा कि पीड़ित को  सुलभता और समय पर न्याय मिल सके इसके लिए पूर्ण प्रयास होने चाहिए। मंडयाल ने कहा कि जहां संविधान के तहत प्रत्येक नागरिक को न्याय पाने का अधिकार है वहीं इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपने  मौलिक एवम कानूनी अधिकारों के साथ-साथ अपने दायित्व के सम्वन्ध में जानकारी होना भी आवश्यक है। उन्होंने  इस अवसर पर  उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 
इस अवसर पर उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या, लिंग जाँच परीक्षण अधिनियम, माता- पिता-स्त्री भरण पोषण अधिनियम, उपभोक्ता अधिनियम आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी  दी। उन्होंने लोगों को गरीबी उन्मूलन, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने व उनसे होने वाले लाभों के बारे  में  विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से लड़कियों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का आहवान भी किया। 
शिविर में नूरपुर के अधिवक्ता शेखर गुलेरिया ने भी कानूनी पहलुओं पर  कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस शिविर में खंड विकास कार्यालय नूरपुर के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर जानकारी दी।
इस अवसर पर बदूही पंचायत के प्रधान विपिन कुमार , पंचायत सचिव अजय कुमार,  कोर्ट के वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार धीमान सहित  बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

सिद्धपीठ बाबा क्यालू जी महाराज की नगरी के बेटे वैभव महाजन ने चमकाया क्षेत्र का नाम

राकेश शर्मा: जसूर: 10.02.2019
सिद्धपीठ बाबा क्यालू जी महाराज की नगरी गंगथ के होनहार बेटे वैभव महाजन ने शार्ट सर्विस कमीशन मे देश भर में सातवां रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि क्षेत्र का नाम भी रौशन किया है। अव वैभव महाजन देश की सेवा लिए ओटीए चेन्नई में 11 महीने की ट्रेनिंग लेगें। वैभव अपने परिवार का पहला सदस्य है जो कि सेना में अधिकारी बन रहा है। वैभव की माता विनय महाजन पेशे से प्राध्यापिका हैं और वर्तमान में रावमा पाठशाला गंगथ में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वहीं वैभव के पिता भी इसी स्कूल में बतौर कार्यालय अधीक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वैभव महाजन ने अपनी जमा 2 तक की पढ़ाई एमसीएस राजा का बाग (जसूर) मे की है तथा विज्ञान स्नातक में अपनी पढ़ाई राजकीय महाविद्यायल चंडीगढ़ से की है। यहीं से वैभव ने एनसीसी ज्वाईन की और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2016 गणतंत्र दिवस कैंप में चयनित हुए। उसी वर्ष युवा विनिमय कार्यक्रम में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रशिया भी गए। 
वर्तमान में वैभव डिफैंस एंड नैशनल स्क्यिोरिटी स्टडी विषय में स्नातकोत्तर में अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वहीं उन्हे पंबाज महाविद्यालय के विद्यार्थी कांउसिंल का सदस्य भी चुना गया है। बड़े ही गर्व की बात है कि वैभव इस कांउसिल में चुने जाने वाले एकमात्र हिमाचली हैं।   
वैभव के माता पिता ने बताया कि वैभव ने बचपन ही देश सेवा का स्वप्न पाल रखा था। जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और अंत में अपनी मंजिल को हासिल कर लिया। उन्होने कहा कि अपने बेटे की इस कामायावी पर उन्हे गर्व है। वैभव की इस कामयावी पर पूरे गंगथ क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं वैभव ने अपनी इस कामयावी का श्रेय अपने गुरूओं, परिवार के सदस्यों तथा एनसीसी को दिया है। 

Saturday, February 9, 2019

10 प्रतिशत के आरक्षण की घोषणा सराहनीय: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार

राकेश शर्मा: जसूर: 09.02.2019
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत वित्त वर्ष 2019-20 के राज्य बजट को सभी वर्गों का हितेषी करार दिया है।  उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, बागवानों, कामगारों, युवाओं, कर्मचारियों, महिलाओं व समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित किया गया है।  उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के परिवारों को सरकारी नौकरी व शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत के आरक्षण की घोषणा सराहनीय है।  
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 750 से बढ़ाकर 850 करने तथा 1300 रूपए मासिक पेंशन राशि को बढ़ाकर 1500 रूपए करने की बजट घोषणा से लगभग 5 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होगें।  
उन्होंने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना व केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल निशुल्क प्रदान करने की बजट घोषणा की भी सराहना की तथा कहा कि प्रदेश की 2 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होगीं।  उन्होंने दैनिक भोगियों की मजदूरी को 225 से 250 रूपए करने की बजट घोषणा को कामगार हितेषी करार दिया तथा कहा कि इससे दैनिक भोगियों को प्रति माह 750 रूपए का लाभ मिलेगा।  
स्वास्थ्य मंत्री ने 500 स्वास्थ्य उप केन्दों तथा 125 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को स्वास्थ्य एवं वेलनेस केन्द्रों में बदलने की बजट घोषणा की भी सराहना की तथा कहा कि इससे लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।  उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश के 12 स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने तथा लाल बहादुर शास्त्री आयुर्विज्ञान महाविद्यालय मण्डी तथा डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय नाहन में हृदय व सम्बन्धित रोगों के उपचार के लिए कैथ लैब की स्थापना की घोषणा का भी स्वागत किया।   
स्वास्थ्य मंत्री ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से सम्बन्धित गंभीर बिमारियों से ग्रस्त मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई योजना ‘सहारा’ को आरंभ करने का निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना के प्रदेश के लाखों परिवार लाभान्वित होगें। 
 उन्होंने एच.आई.वी. एड्स से संक्रमित व्यक्तियों के भत्तें को 1500 रूपए प्रति माह तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 1100 रूपए करने की निर्णय की भी सराहना की।

हिमाचल प्रदेश 2019-20 का पूरा बजट देखें