राकेश शर्मा : जसूर : 14.02.2018
एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नूरपूर तहसील के अंतर्गत आने वाले राजस्व कर्मियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया की इस योजना के तहत छोटे और मझोले भू-धारक किसान परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों को परिवार के रूप में परिभाषित किया गया है। योजना का लाभ 1 फरवरी, 2019 से पहले के भूमि रिकॉर्ड में दर्ज दो हेक्टेयर तक सामूहिक रूप से खेती योग्य सिंचित और असिंचित भूमि के भूमि धारक किसानों को मिलेगा। इस योजना का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह सहायता राशि वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपए की समान किस्तों में दी जाएगी, जो सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा होगी। उन्होंने बताया कि नूरपूर के पात्र किसानों को योजना का लाभ देने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, राजस्व व कृषि अधिकारियों, महिला मंडलों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने- अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पात्र किसान परिवारों को इस योजना की व्यापक जानकारी देकर उनका फार्म भरवाना सुनिश्चित करें व पात्र लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाने का प्रयास करें ताकि कोई भी पात्र किसान इस योजना के लाभ मिलने से वंचित न रह सके।
बैठक में तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर, नायब तहसीलदार देशराज ठाकुर, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर सहित राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी
उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment