राकेश शर्मा: जसूर: 10.02.2019
जिला विधिक साक्षरता प्राधिकरण, धर्मशाला द्वारा उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत बदूही में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक साक्षरता समिति के सचिव एवं सीनियर सिविल जज अमित मंडयाल ने की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को अपने मौलिक अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की सही जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से आपसी सहमति और मध्यस्तता से अधिकतर मामलों का निपटारा करने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों के भीतर अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की जानकारी मुहैया करवाना है जिससे आम लोगों को जागरुक किया जा सके। मंडयाल ने कहा कि समाज में शांति स्थापित करना कानून का अंतिम लक्ष्य है और न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि पीड़ित को सुलभता और समय पर न्याय मिल सके इसके लिए पूर्ण प्रयास होने चाहिए। मंडयाल ने कहा कि जहां संविधान के तहत प्रत्येक नागरिक को न्याय पाने का अधिकार है वहीं इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मौलिक एवम कानूनी अधिकारों के साथ-साथ अपने दायित्व के सम्वन्ध में जानकारी होना भी आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या, लिंग जाँच परीक्षण अधिनियम, माता- पिता-स्त्री भरण पोषण अधिनियम, उपभोक्ता अधिनियम आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को गरीबी उन्मूलन, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने व उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से लड़कियों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का आहवान भी किया।
शिविर में नूरपुर के अधिवक्ता शेखर गुलेरिया ने भी कानूनी पहलुओं पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस शिविर में खंड विकास कार्यालय नूरपुर के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर जानकारी दी।
इस अवसर पर बदूही पंचायत के प्रधान विपिन कुमार , पंचायत सचिव अजय कुमार, कोर्ट के वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार धीमान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment