राकेश शर्मा: जसूर: 12.02.2019
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में उपमंडल के अधिकारियों की टीम ने आज क्षेत्र के पांच प्राथमिक स्कूलों के भवनों का निरीक्षण किया। कमेटी में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अरुण वशिष्ठ व खंड शिक्षा अधिकारी नूरपुर योगेश शर्मा थे।
इस संदर्भ में एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्कूल गहीं लगोड़ व खज्जियाँ के एक-एक कमरा जोकि काफी पुराने हो चुके थे उन्हें कमेटी द्वारा असुरक्षित घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त माऊ तथा टीका नगरोटा में स्थित प्राथमिक पाठशालाओं के दो-दो कमरों को भी असुरक्षित घोषित किया गया है। वहीं प्राथमिक पाठशाला समां के परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे को भी असुरक्षित घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा भविष्य में भी शिक्षण संस्थानों व अन्य सरकारी कार्यालय भवनों का निरीक्षण किया जाएगा ताकि काफी पुराने हो चुके भवनों को असुरक्षित घोषित करने की प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके।
वहीं पिछले लंबे समय से असुरक्षित घोषित ठंगर के प्राइमरी स्कूल का भी एसडीएम नूरपुर डाॅ सुरेंद्र ठाकुर ने निरीक्षण किया। स्थानीय लोग लंबे समय से असुरक्षित घोषित इस स्कूल भवन का गिरा कर नया भवन वनाने की मांग करते आ रहे है। स्थानीय लोगों रेखा देवी, संतोष कुमारी, कौशल्या देवी, लता देवी, कांता देवी, अभिलाष चैधरी, बंटी चैधरी, करतार आदि का कहना है कि पहले इस स्कूल में 30 से ज्यादा बच्चे अध्ययनरत थे लेकिन स्कूल की खस्ता हालत के चलते अभिभावक अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजने से कतराते हैं। अभी हालात यह हैं कि इस स्कूल मंे मुश्किल से 10 बच्चे ही रह गए हैं। लेकिन इन बच्चों को अभिभावकों को भी हर समय अपने बच्चों की चिंता सताती रहती है। आगामी स्तर में यह बच्चे भी सकूल छोड़ सकते हैं। खस्ताहाल यह भवन कभी भी गिर सकता है और कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शायद सरकार और संबधित विभाग किसी अनहोनी के इंतजार में हैं।
इस मामले में एसडीएम नूरपुर डाॅ सुरिंदर ठाकुर का कहना है कि ठंगर स्थित प्राईमरी स्कूल भवन को असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी बिभाग के अधिकारियों को शीघ्र आकलन करने के लिए कहा गया है ताकि पैसे का प्रावधान कर शीघ्र असुरक्षित घोषित भवन का गिराया जा सके।
No comments:
Post a Comment