राकेश शर्मा: जसूर: 10.02.2019
सिद्धपीठ बाबा क्यालू जी महाराज की नगरी गंगथ के होनहार बेटे वैभव महाजन ने शार्ट सर्विस कमीशन मे देश भर में सातवां रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि क्षेत्र का नाम भी रौशन किया है। अव वैभव महाजन देश की सेवा लिए ओटीए चेन्नई में 11 महीने की ट्रेनिंग लेगें। वैभव अपने परिवार का पहला सदस्य है जो कि सेना में अधिकारी बन रहा है। वैभव की माता विनय महाजन पेशे से प्राध्यापिका हैं और वर्तमान में रावमा पाठशाला गंगथ में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वहीं वैभव के पिता भी इसी स्कूल में बतौर कार्यालय अधीक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वैभव महाजन ने अपनी जमा 2 तक की पढ़ाई एमसीएस राजा का बाग (जसूर) मे की है तथा विज्ञान स्नातक में अपनी पढ़ाई राजकीय महाविद्यायल चंडीगढ़ से की है। यहीं से वैभव ने एनसीसी ज्वाईन की और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2016 गणतंत्र दिवस कैंप में चयनित हुए। उसी वर्ष युवा विनिमय कार्यक्रम में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रशिया भी गए।
वर्तमान में वैभव डिफैंस एंड नैशनल स्क्यिोरिटी स्टडी विषय में स्नातकोत्तर में अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वहीं उन्हे पंबाज महाविद्यालय के विद्यार्थी कांउसिंल का सदस्य भी चुना गया है। बड़े ही गर्व की बात है कि वैभव इस कांउसिल में चुने जाने वाले एकमात्र हिमाचली हैं।
वैभव के माता पिता ने बताया कि वैभव ने बचपन ही देश सेवा का स्वप्न पाल रखा था। जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और अंत में अपनी मंजिल को हासिल कर लिया। उन्होने कहा कि अपने बेटे की इस कामायावी पर उन्हे गर्व है। वैभव की इस कामयावी पर पूरे गंगथ क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं वैभव ने अपनी इस कामयावी का श्रेय अपने गुरूओं, परिवार के सदस्यों तथा एनसीसी को दिया है।
No comments:
Post a Comment