राकेश शर्मा : जसूर : 28.02.2019
बीटीसी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में गुरूवार को एक खण्ड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता खण्ड के 22 स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा द्वारा की गई। प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के लगभग 88 तथा बारहवीं के 63 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बारहवीं की बिज्ञान संकाय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीटीसी स्कूल नूरपुर की छात्राओं दृष्टि शर्मा, शीतल तथा लक्ष्मी के ग्रुप ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला के छात्र अखिल मन्हास, सार्थक महाजन, आशुतोष अग्निहोत्री के ग्रुप ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसूर के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। ये सभी विद्यार्थी विज्ञान संकाय से सम्बंधित थे। इसके बाद बारहवीं के कला संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमनी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भड़वार तथा कोट पलाहड़ी द्वितीय स्थान पर ओर बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा दशम के 88 विद्यार्थियों की प्रबेश परीक्षा विभिन्न टीमो के चयन हेतू ली गई। जिसमें कुल छः टीमें प्रबेश पा सकी तथा यह विद्यार्थी नूरपुर खण्ड के विभिन्न विद्यालयों से सम्बंधित थे। टीम बी प्रथम रही तथा टीम ए द्वितीय रहे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में नूरपुर खण्ड के बीआरसी बिशेष रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment