Saturday, March 2, 2019

डन्नी में आग से स्लेटपोश मकान स्वाहा

राकेश शर्मा: जसूर: 02.03.2019
विकासखंड नूरपुर की पंचायत डन्नी में शुक्रवार रात को आग लग जाने के कारण एक स्लेटपोश मकान स्वाहा हो गया। आग से घर में रखा हुआ सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास अतुल महाजन पुत्र ओम प्रकाश महाजन जोकि मानसिक बीमारी से पीड़ित है और घर में अकेला ही रहता था उसके घर में रात को अचानक आग लपटें निकलना शुरू हो गईं। और देखते ही देखते दो कमरों के स्लेट पोश मकान को आग नेे पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि गांव वालों ने समय रहते घर में रह रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं स्थानीय लोगों ने अग्निशमन केंद्र और नूरपुर प्रशासन को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन केंद्र जाच्छ की टीम जिसमें कि इंचार्ज शिवचरण दास, संजीव कुमार, राजिंदर कुमार और अश्वनी कुमार शामिल थे ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लगभग सव कुछ जल कर स्वाहा हो चुका था। वहीं घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुचे एसडीएम नूरपुर डाक्टर सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि डन्नी के एक व्यक्ति जोकि मानसिक तौर पर अक्षम है के घर में आग लगी है जिसके चलते फौरन फायर ब्रिगेड को मौका पर भेजा गया और मैं स्वयं भी मौके पर पहुंचा लेकिन तेजी से फैली आग ने स्लेटपोश मकान को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया था जिसमें मकान सहित घर में रखा सारा सामान भी पूरी तरह जल गया। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित व्यक्ति की हर संभव सहायता के लिए आदेश दे दिए गए हैं। 

No comments:

Post a Comment