Saturday, March 2, 2019

सुल्याली क्षेत्र से हो रहा अन्याय : अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 02.03.2019
अगर आप नया कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम जो जहां चल रहा है उसे तो सही ढंग से कार्य करने दो। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने शनिवार को जारी प्रैस एक विज्ञप्ति में कही। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि  उपमंडल नूरपुर के सदबां क्षेत्र में प्रस्तावित फिन्ना सिंह सिंचाई योजना के लिए सुल्याली में कार्यरत सब डबिजन को जसूर में स्थान्तरित कर सुल्याली तथा उसके साथ लगती क्षेत्रों की जनता से घोर अन्याय किया गया है। वहीं ऐसा कर आमज जनता की आँखों में धूल झोंक कर सस्ती वाहवाही लूटने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा दिए गए सब डिविजन को स्थानांतरित करने का कोई भी औचित्य नजर नहीं आ रहा। स्थानीय विधायक को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के उस सब डबिजन को जसूर में लाने का प्रयास करना चाहिए था जोकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जसूर में हुई जनसभा के दौरान घोषित किया था। उन्होने कहा कि यह न केवल सुल्याली क्षेत्र की अनेक पंचायतों के लोगों के साथ भद्दा मजाक किया गया है बल्कि इससे परियोजना के निर्माण कार्य पर भी इसका विपरीत असर पड़ेगा। महाजन ने कहा कि सुल्याली क्षेत्र की करीब एक दर्जन पंचायतों के लोगों को परियोजना से सम्बंधित अपनी समस्याएं लेकर अब जसूर जाने को बाध्य होना पडेगा और इसके कारण परियोजना के कार्य पर भी विपरीत असर पडेगा।

No comments:

Post a Comment