Tuesday, March 19, 2019

पीठासीन व मतदान अधिकारियों के लिये क्लस्टर स्तर पर ट्रेनिंग 2 अप्रैल से

राकेश शर्मा: जसूर: 19.03.2019
इंदौरा व नूरपूर के सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 के लिये इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के लिये चुनाव बारे क्लस्टर स्तर पर  ट्रेनिंग 2 से 8 अप्रैल तक इंदौरा उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जाएगी। जिसमें इंदौरा के एसडीएम गौरव महाजन, तहसीलदार ज्ञान भारद्वाज, तहसीलदार नूरपुर डॉ गणेश ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा तथा विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम इंजीनियर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जबकि इस दौरान ईवीएम ट्रेनर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधवां में चुनाव बारे ट्रेनिंग दी जाएगी । जिसमें जीएसएसएस भदरोया, गगवाल तथा साथ लगते उच्च व प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 3 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहटली में  चुनाव प्रक्रिया पर ट्रेनिंग आयोजित जाएगी। जिसमें जीएसएसएस डाहकुलाड़ा,भपूं, घोरण तथा बलार के स्टाफ  को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि 4 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरोड़ी  में चुनाव पर ट्रेनिंग दी जाएगी।  जिसमें जीएसएसएस ठाकुरद्वारा, मीलवां, डमटाल तथा जीपीएस ढांगू व बसंतपुर के स्टाफ को  प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंगथ में चुनाव के संबध में ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। जिसमें जीएसएसएस डागला, मकड़ोली, सुग भटोली, डयाला  सहित साथ लगते  अन्य उच्च व प्राथमिक स्कूलों के स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान  किया जाएगा। जबकि 8 अप्रैल को इंदौरा के राजकीय महाविद्यालय में जीएसएसएस (छात्र) विद्यालय इंदौरा, बडुखर तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े इंदौरा स्थित सभी कार्यालयों  व साथ लगते अन्य सरकारी शिक्षण संस्थानों के स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोजक शिक्षण संस्थान के मुखिया को क्लस्टर ट्रेनिंग के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने  सभी नियुक्त नोडल अधिकारियों से इस प्रशिक्षण में 18-19 आयु वर्ग के युवाओं को  बुलाने का आग्रह किया है ताकि चुनाव में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

No comments:

Post a Comment