Saturday, March 2, 2019

नूरपुर के अनुराग को लोकसभा कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया (यूथ कांग्रेस) की कमान

राकेश शर्मा: जसूर: 02.03.2019
युवा इंटक ब्लॉक नूरपुर से ब्लॉक नूरपुर अध्यक्ष के तौर पर नवाजे जा चुके नूरपुर के अनुराग धीमान को आने वाले लोकसभा चुनाबों के मद्देनजर कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा कोऑर्डिनेटर  (समन्वयक) सोशल मीडिया हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस नियुक्त किये जाने से क्षेत्र के युवओं में खुशी का माहौल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया दुर्लभ सिद्धू द्वारा अनुराग धीमान को कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र से यह जिम्मदारी सौंपी गई है। वहीं अनुराग धीमान ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है जिसके लिए उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया दुर्लभ सिद्धू  सहित अन्य पदाधिकारीयों का तह-ए-दिल से धन्याबाद किया है। अनुराग धीमान कहा कि उन पर विश्वास कर उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे पूरी लगन व निष्ठा के साथ निभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगें। अनुराग धीमान ने कहा कि आज के दौर में अधिकतर युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े है तथा वे सभी युवाओ को साथ लेकर चलेंगे और आने बाले लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के साथ ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगें।

No comments:

Post a Comment