राकेश शर्मा: जसूर: 13.03.2019
विकास खंड नूरपुर के तहत पंचायत नागनी के गांव गुलाहड़पुर के वाशिंदे पिछले लगभग एक सप्ताह से विभाग की मनमानी के चलते पेयजल समस्या से झूझ रहे हैं। गांव में न तो कोई कुआं है और न ही कोई हैंडपंम जिस कारण मजबूरन लोग दूर दराज स्थित खड्ड से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा हैं लेकिन उससे भी बड़ी समस्या यह कि खड्ड का मटमैला तथा गंदा पानी कब लोगों को अस्पताल पहुंचा दे कुछ कहा नहीं जा सकता। गांव वासियों नवनीत कुमार, प्रीतम चंद, रक्षपाल, तिलकराज, कमल कुमार, सुनीत कुमार, कांता देवी, सन्तोष कुमारी, मीना कुमारी, सुनीता देवी, रश्मि देवी, तृप्ता देवी, सोनिया देवी, सुनीता, सन्तोष कुमारी, इन्दु वाला, सन्देश कुमारी, जयराम शर्मा, मंगी लाल, ऋषि पॉल ,कोमल व भारती आदि का कहना है कि पहले पेयजल टैंक से उनके गांव के लिए सीधी पाईप लाईन डाली गई थी और पेयजल की कोई भी समस्या गांव में नहीं थी लेकिन समय के साथ टैंक तथा उनके गांव के बीच लोगों को उसी पाईप लाईन से नल के कनैक्शन देने से पाईप लाईन पर बोझ बड़ा उनके गांव के लिए पेयजल समस्या दिन प्रतिदिन गहराती गई। लोगों के बार बार आग्रह करने पर विभाग ने उनके गांव तक डेढ़ इंच की पाईप डलबाई जिससे लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन अब जब बिभाग उसी पाईप को मध्य से काट कर दूसरे गांव को भी उसी पाइप से कनेक्शन देने लगे तो गांव बालो ने इसका विरोध किया। बार बार बिरोध करने पर बिभाग ने समाधान निकालने का आश्वासन दिया। लेकिन बाद में बिभाग द्वारा कोई उचित समाधान निकालने के बजाए गांव बालो को डराना और धमकाना शुरू कर दिया की अगर काम में बाधा पहंुचाई तो बिभाग उचित कार्यबाही करेगा और गांव को दिया पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। और विभाग ने किया भी ऐसा ही। विभाग द्वारा उक्त गांव को जाने वाली पानी की पाइप काट कर गांव को पेयजल सप्पलाई बन्द कर दी। जिसके चलते गांव वालों को भारी मुसीवतों को सामना करना पड़ रहा है। गांव में लोग लगभग 15 सौ रूपये में पीने के पानी का टैंक मंगवा रहे हैं लेकिन गरीब जन ऐसा आर्थिक बोझ कब तक उठाएगा जिस कारण लोग खड्ड का गंदा व मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं।
लोगों को आरोप है कि उनके गांव का कनैक्शन काट कर जिस गांव को विभाग द्वारा पानी का कनैक्शन दिया जा रहा है एस गांव में पहले से ही 53 हजार लीटर पानी का टैंक बना हुआ है और उस टैंक से 2 इंच की पाइप से उस गाँव के लोगों को पानी के कनैक्शन विभाग द्वारा दिये गए हैं। वहीं गांव में दो हैंडपंप भी लगे हुए हैं बावजूद इसके विभाग गुलाहाड़पुर गाव के लोगों से भेदभाव कर रहा है।
इस सबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता केके कपूर का कहना है कि रिन्ना गांव के लिए दो इंच की पानी की लाइन जा रही थी, ओर उसके आगे डेढ़ इंच की लाइन थी और उसमें सिर्फ दस कनेक्शन सेंक्शन हुए हैं। हमारा यही उद्देश्य था कि जो गांव में पानी जा रहा है उसका समय एक रख कर और अतिरिक्त पानी देगें ताकि सभी लोगों को पानी मिल सके। उन्होने कहा कि जहां तक पानी बन्द होने की बात है उस विषय का उन्हे अभी पता चला है। लेकिन अभी तक किसी ने भी इस सबंध में कोई शिकायत नहीं की है। अगर ऐसा होता तो इस पर तुरंत कार्यबाही अमल में लाई जाती। वहीं एसडीओ को बोल दिया गया है पानी की सप्लाई को तुरंत चालू कर लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जाए।
No comments:
Post a Comment