राकेश शर्मा: जसूर: 19.03.2019
मार्केट बैल्फेयर कमेटी जसूर द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के प्रधान जगदेव पठानिया ने की। बैठक के दौरान कमेटी में अध्यक्ष तथा प्रवक्ता के खाली पड़े पदों पर भी सर्वसम्मती से तरबीज सिंह को अध्यक्ष तथा शाम सिंह को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। जिन्होने तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार संभाल लिया। यह नियुक्तियां आगामी चुनाव तक प्रभावी रहेंगी। कमेटी के प्रधान जगदेव पठानिया ने कहा कि बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि राजेश काका की अध्यक्षता में बनी चुनाब कमेटी शीघ्र अति शीर्ध वोटर लिस्ट का कार्य पूर्ण करे ताकि आगामी चुनावों कीे तिथि निर्धारित की जा सके।
इस मौके पर महासचिव राजेश काका, कोषाध्यक्ष विनोद सहगल, संयुक्त सचिव सरदारी लाल व सोनू गुलेरिया, अश्वनी महाजन, परस राम, सतीष चिब, बाॅबी सहित अन्य गण्मान्य सदस्य व व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment