Tuesday, March 19, 2019

जसूर में कचरा प्रबंधन पर बैठक का आयोजन

राकेश शर्माः जसूरः 19.03.2019

विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला के प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में मंगलवार को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमनाला पंचायत के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, महिला मंडल व् मार्किट वैलफेयर कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विकास खंड अधिकारी ओ पी ठाकुर बिशेष तौर पर शामिल हुए और पंचायत व् व्यापारिक कस्बा जसूर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने तथा कूड़े कचरे के प्रबंधन और उसके निष्पादन के सबंध में उपस्थित लोगों से विस्तार से चर्चा की तथा उनसे जरूरी सुझाव भी लिए गए। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत के कुल 9 में 2011 की जनगणना के आधार पर पंचायत में कुल जनसंख्या 4800 है। वहीँ जसूर बाजार में करीब 600 दुकाने व् अन्य सरकारी व् गैरसरकारी संस्थान हैं ऐसे में यहाँ ठोस एवं तरल कूड़ा कचरा काफी मात्रा में इकठ्ठा होता है। वहीं घरों, दुकानों व् अन्य संस्थानों का गंदा पानी भी एक प्रमुख समस्या है। उन्होने कहा कि इन समस्याओं से निजात पाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा ताकि पंचायत सहित व्यापारिक कसबे को भी पूरी तरह से कचरा मुक्त किया जा सके। इस मौके पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश चैधरी, कमनाला पंचायत प्रधान रजनी महाजन, पूर्व प्रधान राजेश काका, राजेंन्द्र जिंदी, राजू महाजन, दिनेश जसरोटिया, जगदेव पठानियां, अंकुर शर्मा व विनोद सहगल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment