Monday, March 18, 2019

बडवाल (मठोली) निर्माणाधीन घर से 98 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद

राकेश शर्मा: जसूर: 18.03.2019
थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत गांव बडवाल (मठोली) में पुलिस द्वारा मारे गए एक छापे के दौरान एक निर्माणाधीन घर से 98 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किये हैं। बरामद किये गए बैग में से मौके पर 96 बैग पूरी तरह सीलबंद भरे हुए थे जबकि दो बैग आधे आधे थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार के सोमवार को जब पुलिस की एक टीम गश्त पर थी तो उन्हे सूचना मिली थी कि बडवाल (मठोली) में एक निर्माणाधीन घर के लिए सरकारी सीमेंट रखा हुआ है और जिसका उपयोग साथ ही लगते एक अन्य निर्माणाधीन घर में हो रहा है। जब पुलिस ने उक्त जगह छापा मारा तो मौके से 98 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किये गए जिनमें से 96 बैग पूरी तरह बंद और दो बैग आधे खुले हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुयार जिस निर्माणाधीन घर में सरकारी सीमेंट का उपयोग हो रहा था उसका मालिक लोनिवि का कर्मचारी बताया जा रहा है। उक्त कर्मचारी के घर में नियमों को ताक पर रखकर सरकारी सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था। जाँच अधिकारी आएसआई राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से 98 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किये हैं।  सरकारी सीमेंट यह खेप कहाँ से लाई गई और इसमें कौन कौन लोग शामिल हैं इसका खुलाया पुलिस की जांच के बाद ही हो पायेगा। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment