Thursday, March 21, 2019

अवैद खनन बना किसानो के लिए सिरदर्द : होशियार सिंह

राकेश शर्मा: जसूर: 20.03.2019

भारतीय किसान संघ की एक विशेष बैठक जसूर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह ने की। होशियार सिंह ने कहा कि किसान संघ का गठन चार मार्च 1979 को राज्यस्थान के कोटा में हुआ था। उसी के तहत आज जसूर में भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस विकास खंड नूरपुर,फतेहपुर व इंदौरा ने धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर होशियार सिंह ने किसानों को पेश आ रही समस्याओं जैस आवारा पशुओं, जंगली जानवरों के होने बाले नुकसान का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के चलते किसानों की आर्थिक दशा बहुत खराव होती जा रही है। होशियार सिंह ने बताया कि नूरपुर के क्षेत्र में अवैध खनन भी धड़ल्ले से हो रहा है जिस कारण भूमिगत जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है जिससे किसानों को अपनी बची हुई भूमि को सिंचित करने में भारी परेशानी पेश आ रही है वहीं क्षेत्र की अन्य सिंचाई व पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हो रही है, इसकी तुरन्त रोकथाम होनी चाहिए। इस मौके पर सतपाल धीमान, जोगिंदर सिंह, शमशेर सिंह, अरविंद सिंह, दरवारी सिंह, संसार सिंह, हरि सिंह सहित काफी तादाद में किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment