Sunday, March 3, 2019

डेढ़ करोड़ जारी होने के बाद भी जनजातीय भवन का निर्माण नहीं

राकेश शर्मा: जसूर: 03.03.2019
उपमंडल नूरपुर के तहत आने वाले प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित सब्जी मंडी के समीप बनने वाले जनजातीय भवन के शिलान्यास को लगभग डेढ़ साल हो चुका है। वहीं भवन निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग नवम वृत नूरपुर को 1 करोड़ 50 लाख की राशि भी जारी हो चुकी है लेकिन भवन निर्माण का कार्य आज दिन तक शुरू नहीं हो पाया है। यह बात अखिल भारतीय गद्दी 
जनजातीय विकास समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने प्रैस मे जारी एक व्यान में कही है। भरमोरी ने कहा है कि जसूर में बनने वाले जनजातीय भवन का शिलान्यास 21 सितंम्बर 2017 को हुआ और इसके निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख की राशि पहली किश्त सरकार द्वारा जारी भी की जा चुकी है लेकिन लगभग 18 माह का समय बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होने कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया में लेट लतीफी विभाग की कारगुजारी पर स्वालिया निशान खड़े करती है। भरमौरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांगी की है कि इस लेट लतीफी के कारणों की जांच करवाई जाए और शीघ्र अति शीघ्र जनजातीय भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया करवाकर निर्माण कार्य शुरू कावाया जाए।
भरमौरी ने कहा कि अगर संबधित विभाग आनाकानी करता है तो सरकार को चाहिए कि अन्यों विकल्पों पर विचार कर शीध्र अति शीघ्र जनजातनीय भवन निर्माण के कार्य को पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि इस भवन के निमार्ण से न सिर्फ जनजातीय वर्ग बल्कि अन्य वर्गा भी लाभान्वित होंगे।   

No comments:

Post a Comment