Saturday, March 30, 2019

चक्की खड्ड में खनन माफिया बेलगाम: स्थानीय लोगों का बह रहा लहू

राकेश शर्मा: जसूर: 30.03.2019

उपमंडल नूरपुर के खन्नी क्षेत्र के साथ लगती चक्की खड्ड में खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। राजनीतिक और प्रशसनिक तौर पर दावे तो बड़े बड़े किये जाते हैं लेकिन चक्की खड्ड में अवैध खनन बदस्तूर जारी है। अब तो हालात इनते बेकाबू हो चुके हैं कि खनन माफिया चक्की खड्ड के साथ लगती जमीन के मालिकों का लहू बहाने से भी पीछे नहीं हट रहे। सवसे हैरानी की बात यह है कि जब गांव के लोग प्रशासन को खनन की सूचना देते है तो पुलिस और प्रशासन के मौके पर पहुंचने से पहले ही यह रफुचक्कर हो जाते हैं। लेकिन सवसे बडा़ सवाल यही कि खनन माफिया को इस बात की भनक कैसी लग जाती है कि पुलिस प्रशासन मौके पर दविश देने आ रहा है? यह सबसे बड़ी जांच का विषय भी है। 
गत रात खन्नी पंचायत के गांव गुदली के रजनीश मन्हास सपुत्र सुरजीत सिंह उम्र 25 बर्ष को खनन माफिया के लोगों द्वारा बुरी तरह से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस को दी अपनी श्किायत में रजनीश मन्हास व उसकी माता राधा रानी ने आरोप लगाय है कि जब बे अपने खेतों से घास काट कर आ रहे थे उन्होने खेतों मे अवैध खनन कर रही जेसीवी मशीनों को खनन करने से रोकना चाहा जिस पर कुछ ने तो अपनी जेसीबी मशीने वहां से हटा लीं लकिन उन्ही में से एक जेसीबी चालक ने अपने मालिक को फोन पर इसकी सूचना दे दी। कुछ ही समय बाद एक अन्य मशीन में कुछ और आदमी वहां और आ धमके और उन्होंने आते ही रजनीश की धुनाई शुरू कर दी। रजनीश का कहना है कि उनके  ट्रैक्टर ड्राईवर  की भी उक्त लोगों ने पिटाई कर दी  जिसने कि वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। रजनीश का आरोप है कि उसके उपर बेलचे के साथ भी प्रहार किये गए जिससे कि उसके सर पर गहरी चोट आई है। वहीं रजनीश को गांव बालो ने तुरंत नूरपुर के सिविल अस्पताल पहुँचाया। रजनीश की माता राधा रानी का कहना है कि जब भी किसी अधिकारी को खनन माफिया के लोगों के बारे में फोन किया जाता है तो सभी अधिकारी टालमटोल करने लग पड़ते है। कोई कहता है माइनिंग अधिकारी से बात करो, जब माइनिंग अधिकारी से बात करते है तो या तो माइनिंग अधिकारी फोन को उठाने की जहमत नही उठाते या उनका फोन बंद आता है या वे बोलता है कि थाने में बात करो, थाने में बात करते है तो थाने बाले भी टालमटोल कर कहते है कि एसडीएम या डीएसपी से बात करो। आखिर हम शिकायत करें तो कहां?
वहीं गांव के पूर्व प्रधान व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह व गांव के वार्ड सदस्य अर्जुन सिंह ने बताया कि खनन की समस्या काफी पुरानी है। खनन माफिया ने क्षेत्र में अपना खौफ फैला रखा है। अक्सर लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं। रजनीश पर हुआ हमला बेखौफ खनन माफिया की कहानी को व्यां करता है। होशियार सिंह ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से अबैध खनन को तुरंत तथा कड़ाई के साथ रोकने की मांग की है।
इस सारे मामले में एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर का कहना है कि उन्हे अवैध खनन के बारे में शिकायत मिली थी। उन्होंने माइनिंग अधिकारी को अबैध खनन करने बालो पर सख्त से सख्त कार्यबाही के लिए कहा है।  डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा का इस सबंध में कहना है कि उन्हो जानकारी मिली थी कि अबैध खनन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है। जिसमे एक व्यक्ति रजनीश कुमार को चोटें आई हैं। रजनीश को तुरंत नूरपुर के सिविल अस्पताल लाकर उसका मेडिकल करवाया गया। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अबैध खनन को लेकर चालान करती रही है और आगे भी ये कार्यबाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment