राकेश शर्माः जसूरः 03.04.2019
सही ढंग से दवा तो मिल नहीं रही और केवल दुआ की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग की सेहत को उपर वाला दुरूस्त करे ताकि आम जनता को भी थोड़ी राहत मिल सके। हम बात कर रहे हैं नूरपुर क्षेत्र की पंचायत हटली जंबाला की जहां के निवासी अपनी सेहत के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की सेहत में भी सुधार की दुआ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हटली जंबाला पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में केवल मात्र एक ही डाक्टर तैनात था उसे भी पिछले लगभग एक साल से डेपुटेशन पर दूसरी जगह सेवाएं देने के लिए भेज दिया गया। जिससे हटली जंबाला पंचायत क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट के कई बार फील्ड में कार्य पर जाने पर उक्त स्वास्थ्य केंद्र में का जिम्मा के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के हवाले होता है। स्वास्थ्य विभाग की इस बीमार नीति पर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। हटली जंबाला पंचायत प्रधान प्रताप सिंह, उपप्रधान सतवीर सिंह, पूर्व प्रधान नेत्र सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र की हटली जंबाला, मिलख, कोट पलाहडी व पंद्रेहड़ आदि पंचायतों के हजारों लोग उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित हैं और इसी स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य की जांच करवाकर दवाई बगैहरा लेते हैं। लेकिन उक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक मात्र डाक्टर को भी पिछले एक साल से अधिक समय से डेपुटेशन पर भेज दिया गया है जिससे हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच अब राम भरोसे चल रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का राग अलापा जा रहा है तो दूसरी तरफ सम्बंधित विभाग जुगाड़ से काम चलाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। इनका कहना है कि जब संबंधित बिभाग से हटली जम्बाला डिस्पेन्सरी में एक डॉक्टर तैनात करने का आग्रह किया गया है। लेकिन विभाग का कहना है कि वहाँ पर एक डॉक्टर मौजूद है जिसे कि नूरपुर के सिविल अस्पताल में डेपुटेशन पर भेजा गया है। उन्होंने सरकार तथा बिभाग से आग्रह करते हुए कहा कि या तो डेपुटेशन पर गए डॉक्टर को यहाँ पर दोबारा भेज दिया जाए अन्यंथा किसी अन्य डॉक्टर को हटली जम्बाला में भेजा जाए।
No comments:
Post a Comment