Wednesday, April 17, 2019

राकेश पठानियां बताएं उनके गुरु कौन : अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 17.04.2019

जो व्यक्ति सार्वजनिक रूप से कह चुका हो कि न मैं किसी का हनुमान और न ही मेरा कोई राम, उसे किसी अन्य के वारे में सवाल करने का कोई हक नहीं कि कौन किसका चेला है। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने जसूर में एक प्रैस वार्ता के दौरान कही। महाजन ने कहा कि काजल बताएं कि वह किसके चेले हैं कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल से यह सवाल करने वाले विधायक राकेश पठानियां बताएं कि वह किसके चेले रह चुके हैं और अभी वर्तमान में वह किसके चेले हैं और भविष्य में किसके चेले होंगे? अजय महाजन ने कहा कि बौखलाहट में विधायक महोदय अनाप शनाप व्यानबाजी कर सुर्खियां बटोरने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं। वहीं विधायक के पिछले लगभग डेढ़ बर्ष के कार्यकाल को देखते हुए नूरपुर की जनता हताश व परेशान हो चुकी है। विकास के नाम पर केवल मात्र छलावा नूरपुर की जनता के साथ किया जा रहा है। महाजन ने कहा कि नूरपुर अस्पातल में मात्र डाक्टरों के कैविनों की अदला बदली कर विकास का नारा दिया जा रहा है जवकि वहां पर एमरजैंसी बार्ड आज तक शुरू नहीं हो पाया है क्या इसी को विकास कहा जाता हैं? महाजन ने कहा कि कभी मेजर विजय सिंह मनकोटिया जी, कभी धूमल जी, कभी शांता जी, कभी जेपी नड्डा जी और कभी जय राम ठाकुर जी और कितने गुरू हैं विधायक महोदय के पहले खुद तय करें तभी काजल जी से सवाल पूछें कि वे किसके चेले हैं। वहीं महाजन ने कहा कि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया जाना बहुत की शर्मनाक बात है और वे इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। 

No comments:

Post a Comment