Sunday, April 14, 2019

राजन शर्मा को पुनः नूरपुर ब्लाक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी की कमान

राकेश शर्मा: जसूर: 14.04.2019
विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत कमनाला के युवा राजन शर्मा को पुनः नूरपुर कांग्रेस ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारी की कमान सौंपी गई है। राजन शर्मा की इस नियुक्ति पर नूरपुर क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईकमान का आभार जताया है। अपनी नियुक्ति पर राजन शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय महाजन और सोशल मीडिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर शर्मा का धन्यवाद किया। राजन शर्मा ने कहा कि उन्हें नूरपुर कांग्रेस ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारी एक बार पुनः जो अहम दायित्व प्रदेश नेतृत्व ने सौंपा है उसके लिए वह पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से निभाने का प्रयत्न करेंगें। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस के सोशल मीडिया सैल से जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आईटी सैल पूरे प्रदेश में केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों को आम जनता के बीच पहुंचाने का कार्य पूरे जोर शोर से कर रहा है। राजन शर्मा ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में भी जनता को कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी द्वारा तैयार घोषणा पत्र के प्रचार प्रसार तथा आम जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। राजन शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नूरपुर से पूर्व विधायक अजय महाजन के नेतृत्व में कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पवन काजल को बढ़त दिलाने के लिए युवा कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। 

No comments:

Post a Comment