Monday, April 22, 2019

ट्रक ड्राइवर की बेटी ने +2 परीक्षा में हासिल किया प्रदेश भर में 5वा स्थान

राकेश शर्मा: जसूर: 22.04.2019
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर की छात्रा भावना सोहल ने जमा दो विज्ञान संकाय परीक्षा परिणाम में 97.6 प्रतिशत अकों के प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि स्कूल व क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। भावना ने 500 में से 488 अंक हासिल किये हैं। एक ट्रक चालक की बेटी भावना की इस सफलता ने यह भी सिद्ध कर दिया है कि अगर कड़ी मेहनत का जज्बा दिल में हो तो निजी स्कूलों में लाखों रूपये खर्च करने की बजाये सरकारी स्कूल में भी कामयाबी की बयार लिखी जा सकती है। भावना की इस कामयाबी पर उसके परिजनों के साथ ही अध्यापक भी गदगद हैं।

डॉक्टर बनना है सपना
भावना की माने तो वो डॉक्टर बनना चाहती है। भावना का कहना है कि वो इस व्यवसाय में सेवा कर जनता के साथ साथ भगवान् की भी दुआएं हासिल करेगी।
वहीं भावना की माँ राकेश कौर का कहना है कि वे चाहती तो हैं कि उनकी बेटी डॉक्टर बने लेकिन इस महंगी पढ़ाई में उनकी आर्थिक स्थिति आड़े आ रही है। भावना के पिता मोहिंदर सिंह ट्रक चालक हैं और ऐसे में जहाँ घर का खर्च चलाना भी मुश्किल है उसमें मंहगी पढाई कैसे कराई जाए। राकेश कौर ने सरकार से मांग की है कि वो उसकी बेटी की पढ़ाई में सहयोग दे ताकि उसकी उम्मीदों को पंख लग सकें। 
भावना की माता राकेश कौर एक गृहणी है और बड़ा भाई प्रदीप फार्मासिस्ट है।
वहीं भावना के स्कूल के प्रधानाचार्य मदन चैधरी ने भावना का लड्डू खिलाकर मुँह मीठा करवाया। उन्होंने बताया कि भावना एक होनहार छात्रा है और हमेशा पढ़ाई की तरफ ही उसका ध्यान रहता है। स्कूल स्टॉफ व प्रधानाचार्य ने इस उपलव्धि पर भावना व उसके परिजनों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment