Friday, April 12, 2019

जानिए - प्रमुख व्यापरिक कस्वा जसूर में किसने की रैली और क्यों

राकेश शर्मा: जसूर: 12.04.2019

12 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले पोलीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान 2019 के तहत शुक्रबार को प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी देस राज की अगुआई में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोलीथीन के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान के वारे जागरूक करना था। रैली में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर तथा शास्त्री देवी मैमोरियल आईटीआई के छात्रों आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी देस राज द्वारा इस मौके पर रैली में शामिल लोगों कोे स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी देस राज ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार पर्यावरण के प्रति काफी चिंतित है। हमारे देश व प्रदेश के लोग पॉलीथिन का काफी प्रयोग कर रहे हैं। पॉलीथिन का उपयोग पर्यावरण के साथ हमारे लिए तथा जीव जन्तुओ के लिए भी काफी घातक है। पोलीथीन न ही गलता है और न ही सड़ता है जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाता हैै। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि जितना हो सके पोलीथीन के उपयोग को कम किया जाना चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।
इस मौके पर कमनाला पँचायत की प्रधान रजनी महाजन ने कहा कि आज हमने पोलीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत कस्वा जसूर में रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया है। उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने चारों ओर साफ सफाई का विषेश ध्यान रखना चाहिए और प्रदेश व देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करने का प्रयास करें। 

No comments:

Post a Comment