Thursday, April 25, 2019

लगभग एक करोड़ का होगा सिद्ध बाबा क्यालू जी महाराज गंगथ का महादंगल

राकेश शर्मा: जसूर: 24.04.2019
सिद्ध बावा क्यालू जी महाराज का गंगथ मे होने वाला महादंगल इस वार चार दिन यानि 3 जून से लेकर 6 जून तक चलेगा। इस वार के दंगल में लगभग 1 करोड़ रूपये के ईनाम पहलवानों को दिये जांएगें। सिद्ध बावा क्यालू जी महाराज गंगथ दंगल कमेटी गंगथ द्वारा एक बैठक का अयोजन कर जून महीने में होने वाले महादंगल के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता महंत श्री अनंत कुमार जी ने की। वहीं कमेटी के प्रधान राजेश भल्ला भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। राजेश भल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दंगल तीन दिन की बजाय 4 दिन का होगा। जो कि 3 जून से लेकर 6 जून तक चलेगा। जिसमें 3 जून को गंगथ केसरी केबल हिमाचली पहलवानों के लिए अयोजित किया जाएगा जिसमें झंडी पर मोटरसाईकिल ईनाम के तौर पर दिया जाएगा। 4 जून को भारत केसरी के लिए केवल महिला पहलवानों के दंगल होगा। जिसमें झंडी पर एक मोटर साईकिल, 11 बल्टोहियां, 400 गागरों के साथ अन्या नकद ईनाम भी महिला पहलवानों को दिए जाएंगे। वहीं 5 जून को खुला दंगल होगा जिसमें झंडी पर मोटरसाईकिल, बल्टोहियां, पीतल की गागरों सहित अन्य नकद ईनाम दिये जाएंगें। जबकि 6 जून को खुला बड़ा दंगल होगा जिसमें तीन झंडियों पर तीन कारें ईनाम में दी जाएंगी वहीं 7 मोटरसाईकिल, 101 बल्टोहियां, 400 गागरें व लाखों रूपये के नकद ईनाम भी दिए जाएंगें।

कुल इनामों में तीन कारें, 11 मोटरसाईकिल, 151 बल्टोहियां, 700 गागरें, 700 बाल्टियां, एलइडी, साईकिल व लाखों के अन्य ईनाम दिए जाएंगें। 
इस मौके पर कमेटी के कोषाध्यक्ष सुभाष सेठी, सचिव मदन लाल शर्मा, मंच संचालक सुनील गुप्ता, राम गोपाल, जोगिन्द्र भल्ला, पुरषोत्तम लाल शर्मा तथा सतीश चैधरी आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment