Monday, April 29, 2019

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर का दसवी कक्षा का परिणाम रहा सराहनीय

राकेश शर्मा: जसूर: 29.04.2019

विकास खंड नूरपुर के तहत आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर का दसवी कक्षा का परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा। स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया कि स्कूल के सभी छात्र प्रथम स्थान में उत्तीर्ण हुए है। स्कूल के छात्र मीनाक्षी ने 617, मोहित ने 613, कार्तिक ने 610,  ईशा ने 609,  रिजुल 605 अन्क प्राप्त कर स्कूल के टाप स्कोरर रहे। स्कूल प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल के सभी छात्रो ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया । कुल 29 छात्र बोर्ड परीक्षा में अपीयर हुए थे जिसमे 5 छात्रो ने 85 प्रतिशत से अधिक अन्क प्राप्त किए जवकि 22 छात्रो ने 75 प्रतिशत से जायदा अन्क प्राप्त किए व। स्कूल प्रधानाध्यापक ने सभी छात्रों उनके अभिभावको व अध्यापको को स्कूल के अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी। स्कूल प्रधानाध्यापक ने स्कूल के सभी उत्तीर्ण हुए छात्रो को मिठाई बान्टी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

No comments:

Post a Comment