राकेश शर्मा: जसूर: 25.04.2019
कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश के सभी वर्गों को साथ लेकर देश का सर्वांगीण विकास करने की बात करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी धर्म, जातिवाद और क्षेत्रवाद का जहर घोलकर सत्ता तक् पहुँचने की फिराक में रहती है। केंद्र और प्रदेश सरकार को जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ सत्ता सौंपी थी लेकिन जहां एक तरफ पांच सालों में केंद्र सरकार बुरी तरह विफल हुई और मात्र जुमलों की सरकार साबित हुई तो वहीँ प्रदेश सरकार से भी डेढ़ साल में ही लोगों का मोह भंग हो गया है जिसका परिणाम है कि भाजपा के ही बड़े बड़े नेता इस डूबते हुए जहाज से बाहर निकलकर कांग्रेस के जहाज पर सवार हो रहे हैं। यह बात कांग्रेस एसटी सैल के प्रदेश महामंत्री जगदीश चैहान ने करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का पांच साल का कार्यकाल झूठे वायदों और जुम्लेवाजी में बीत गया। गरीब, मजदूर, किसान और आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती रही लेकिन केंद्र सरकार आमजनता की नहीं बल्कि बड़े बड़े उद्योगपतियों की ही सरकार सिद्द हुई। अब जब केंद्र सरकार से उसके पांच साल के हिसाब लेने की बारी आई है तो भाजपा द्वारा देश के किसानों को दो दो हजार की राशि देकर एक बार फिर ठगने का काम किया है किसानों के लिए यह राशि ऊँट के मुहं में जीरे के समान है। वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस की न्याय योजना देश के गरीब लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्द होगी जिसके लिए कांग्रेस ने अपना संकल्प ले लिया है ।
चैहान ने कहा कि भाजपा कभी जातपात , धर्म और राष्ट्रवाद का उन्माद फैलाकर जनता को असली मुद्दों से भटकाने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि आम जनता के मुद्दे छिपे रहे और किसी तरह फिर से सत्ता पर कब्जा किया जाए लेकिन यह सपना अब पूरा होने वाला नहीं है। जनता जाग चुकी है और वक्त पर माकूल जबाव देने के लिए तैयार बैठी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में सरकार कोई ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई जिससे लगता की डब्बल ईंजन की सरकार कार्य कर रही है वहीँ प्रदेश के चारों भाजपा सांसद भी प्रदेश के मुद्दों को केंद्र में पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम रहे
प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं की चुनावी सभाओं में की जा रही बद्जुवानी इस बात का प्रतीक है कि भाजपा को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है और बौखलाहट में उनके नेता उल्टी सीधी व्यानबाजी कर रहे हैं। जनता ऐसी बेहूदा बयानवाजी को लेकर भाजपा को करारा सबक सिखाने के मूड में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता से मिल रहे भारी समर्थन के बल पर कांग्रेस पार्टी कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र सहित कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों को भाजपा से छीन लेगी और केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
No comments:
Post a Comment