Friday, April 19, 2019

छतरोली के वाशिंदे करेंगे लोकसभा चुनावों का बहिष्कार

राकेश शर्मा: जसूर: 19.04.2019

विकास खंड नूरपुर की पँचायत छतरोली के वार्ड नं 6 व 8 के लोगांे ने राजनीतिक पार्टियों की बेरूखी के चलते लोकसभा चुनाबों के बहिष्कार की घोषणा कर डाली है। लोगों को कहना है कि गांव ठंगर की ओर से छतरोली गांव को जाते रास्ते की हालत बद से भी बदतर हो चुकी है। वहां पर रास्ता नाक की काई चीज देखने को नहीं मिलती। बरसात के दिनों में तो यह रास्ता नरक के समान हो जाता है और कीचड़ से भरा रहता है। लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। 

रास्ता बीच में कई जगह से टूट चुका है। ऐसा लगता है जैसे किसी खड्ड में से होकर गुजर रहे हों। गांव के लोगों प्रदीप, यशपाल, विप्पन, देसराज, घुंघर राम, अशोक, वेदप्रकाश, विक्रांत, अभिषेक, अभिनब, प्रीमला देवी, मोनिका, सरोज, रीता, सन्दला, रीता देवी, रितिका, सुमन लता, कमलेश कुमारी तथा जीवना देवी आदि का कहना है कि नेताओं से भी उन्हे सिर्फ आश्वाशनों के सिवाय कुछ नही मिला ह आज तक। चाहे पक्ष हो या विपक्ष चुनाव के समय तो सभी बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन चुनाव होने के बाद सभी हमारे गांव को भूल जाते हैं। 
गांव के लोगों को कहना है कि लगभग 4 सौ की आवादी वाले इस गांव में लागभग तीन सौ से ज्यादा वोटर है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के अनदेखी के चलते इस बार गांव में लोगों ने लोकसभा चुनाब के बहिष्कार करने की ठान ली है। गांव के लोगो का कहना है कि लगभग 45 बर्ष हो चले हैं और राजनीतिक पार्टियों ने हमें केबल ठगा ही है लेकिन अभी तक इस रास्ते को ठीक करने की जहमत किसी ने भी नहीं उठाई। लेकिन अव उनके सब्र का बांध टूट चुका है अतः उन्होने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का मन बना लिया है। 
वही पँचायत के जेई अनुज शर्मा से इस मामले के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास ऐसा कोई भी मामला नही आया है। जब भी स्थानीय लोगो द्वारा मामला उनके पास आएगा तो वो तुरन्त प्राथमिकता के आधार पर रास्ते का काम करवाएंगे।
वही पँचायत उपप्रधान विजय सेन का कहना है कि लिखित रूप में गांव बालो को पँचायत में देना होगा जिस पर आम जलास में कार्यवाही डाल दी जाएगी। प्राथमिकता के तौर पर रास्ता के काम को किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment