राकेश शर्मा: जसूर: 13.04.2019
वरिष्ठ गददी नेता जगदीश चौहान को प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जनजाति सैल का प्रदेश महासचिव नियुक्त किये जान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के जनजाति वर्ग में खुशी की लहर है। जगदीश चौहान विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत गुरचाल के निवासी हैं। जगदीश चौहान ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय महाजन का आभार प्रकट किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करेंगें। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में जनजाति वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोडना उनकी प्राथमिक्ताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के युवा प्रत्याशी पवन काजल की जीत सुनिश्चित करने के जनजाति वर्ग एकजुट है और पवन काजल को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment