Saturday, April 13, 2019

जाती पाती में बंटा हिन्दू एकजुट नहीं : विनायक राव देशपांडे

राकेश शर्मा: जसूर: 13.04.2019
पूरे विश्व में विभिन्न धर्मों के लोग आपस मे लड़ते रहते हैं लकिन जब धर्म की बात आती है तो सभी एकजुट हो जाते हैं लेकिन हमारे हिन्दु धर्म की सबसे बड़ी कमी है कि यह एकजुट नहीं हो पा रहा। विश्व में किसी भी धर्म को मानने वाला अपने धर्म का अपमान सहन नहीं करता लेकिन अगर कोई हिन्दु धर्म का अपमान करता है तो हिन्दुओं की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिलती। और यही कारण है कि समय समय पर हिन्दुओ देवी देवताओं का सरेआम अपमान किया जाता है कभी राजनीतिक तो कभी व्यवसायिक फायदे कि लिए लेकिन जाती पाती तथा विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं में बंटा हिन्दु चुपचाप सब सह रहा है। लेकिन विश्व हिन्दु परिषद इस सबंध में गंभीर है तथा हिन्दुओं तथा हिन्दु धर्म के देवी देवताओं को अपमान सहन नहीं करेगा तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास भी जारी रखेगा। यह बात जसूर के बौड स्थित राणा फार्म में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विश्वहिंदू परिषद अन्तर्राष्टीय संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने कही। उन्होने कहा कि हिन्दुओं को जाती पाती से उपर उठ कर एक होना होगा।  
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद, एकल विद्यायल अभियान तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।
विश्वहिंदू परिषद चम्बा-नूरपुर विभाग अध्यक्ष उदय पठानिया ने बताया कि धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम का आयोजन हर बर्ष किया जाता है। कार्यक्रम में समाज व संगठन से जुड़े कार्यकर्ता राशि एकत्रित करते हैं। ये राशि संगठन को चलाने में और संगठन के विभिन्न सेवा कार्यो को चलाने में काम आती है।
वहीं बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख सभ्य लहोटिया कहा कि विश्व हिन्दू परिषद पूरे समाज से धर्म रक्षा निधि इकट्ठा करता है जिसका उपयोग संगठन के कार्यों तथा हिन्दु समाज को मजबूत करने के लिए किया जाता है। 
इस मौके पर एकल विद्यालय संभाग प्रशिक्षण प्रमुख सुनीता ने बताया कि एकल अभियान का कार्य पूरे हिमाचल प्रदेश में चल रहा है। नूरपुर भाग में 1290 विद्यालय चल रहे हैं। ये विद्यालय छोटे-छोटे गांवों में चल रहे 

No comments:

Post a Comment