राकेश शर्मा: जसूर: 05.05.2019
रविवार को जसूर में थ्रैशिंग करते समय आग लग जाने के कारण हजारों रूपये का नुकसान होने का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसूर निवासी विधिया राम रविवार को खेतों में गेहूं की थ्रैशिंग कर रहे थे कि अचानक उसमें आग लग गई। घटना शाम लगभग 5 बजे की है। वहां काम कर रहे लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही गेहूं की सूखी फसल होने के कारण देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्नीशमन विभाग को दी। अग्नीशमन कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वहां रखी तमाम गेंहू की फसल जल कर राख हो चुकी थी। वहीं थ्रैशिंग के दौरान निकाल कर बोरियों में भर कर रखी गेहूं भी जल कर भस्म हो गई। गनीमत रही कि वहां काम कर रहे लोगों को कोई आंच नहीं आई। वहीं कमनाला पंचायत के उपप्रधान इशर सिंह भी अग्नीकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।
No comments:
Post a Comment