राकेश शर्मा: जसूर: 10.05.2019
माता का दर्जा प्राप्त गाय के शव को कूड़े के ढेर में फैंके जाने से जहां आस्था को बट्टा लगाया गया है वहीं स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ाई गई हैं। उपमंउल नूरपुर के बौड़-औंद (डिफैंस रोड़) के स्वर्ग आश्रम स्थित श्मशान घाट के नजदीक संकटमोचन हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार से कुछ ही फीट की दूरी पर एक ओर खुले में फैंके गए कूड़े के ढेर पर किसी ने गाय के शव को फैंक दिया। जहां सडक किनारे खुले में फैंका गया कूड़ा स्वच्छता अभियान की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है वहीं कूड़े के ढेर पर फैंके गए मृत गाय के शव से उठ रही दुर्गन्ध आसपास के वातावारण को भी दूषित कर रही है जिसके कारण लोगांे का उक्त मार्ग से गुजरना मुश्किल हो रहा है। हैरानी का बिषय यह है कि उक्त जगह खुले में कौन लोग कूड़ा फैंकते हैं और उसी कूड़े के ढेर पर मृत गाय के शव को कौन लोग छोड़कर चले गए। इस सब के बीच यह मामला नगर परिषद के अधिकारियों तक पहुंचाया गया तो उन्होंने उक्त क्षेत्र को नगर परिषद के कार्य क्षेत्र से बाहर का बताया। यहाँ वर्णनीय हैं कि उक्त क्षेत्र नूरपुर नगर परिषद की सीमा के साथ सटा है ऐसे में स्वभाविक है कि शहर से ही यह कूड़ा लाकर यहाँ फैंका जाता होगा लेकिन उससे भी हैरत का प्रश्न यह उठता है कि उसी कूड़े के ढेर पर मृत गाय के शव को खुले में फैंक दिया गया है।
इस बिषय पर नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। आपके माध्यम से जानकारी मिली है। उक्त क्षेत्र नगर परिषद के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। आसपास के लोग भी ध्यान रखें जो लोग वहां कूड़ा डंप कर रहे हैं उनके खिलाफ प्रशासन में शिकायत दी जाएगी। नगर परिषद नूरपुर के तहत कूड़े कचरे का चिन्वां में निष्पादन किया जाता है।
No comments:
Post a Comment