Wednesday, May 15, 2019

सरकारी राशन डिपो संचालक की मनमानी के खिलाफ शिकायत

राकेश शर्मा: जसूर: 15.05.2019
सरकरी डिपुओं में डिपों संचालकों की मनमानी और उपभोक्ताओं को जबरदस्ती सरकारी उपदान में शामिल राशन के साथ अपनी मर्जी से अन्य चीजें थोपने पर उपमंडल नूरपुर की पंचायत कमनाला के गांव ठाना के रामकृष्ण ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को एक शिकायती पत्र सौंपा है। अपने शिकायत् पत्र में रामकृष्ण ने आरोप लगाया है कि जब उसकी पत्नी सरकारी राशन डिपू पर अपना राशन लेने के लिए गई तो डिपू संचालक ने उसे राशन के साथ चाय पत्ती का पैकेट जबरन देने का प्रयास किया जोकि सरकारी उपदान में शामिल ही नहीं है। जब उसकी पत्नी ने चाय पत्ती को लेने का इनकार किया तो डिपू संचालक न केवल बदसलूकी पर उतर आया बल्कि पत्ती के बिना मिलने वाले राशन को भी न देने के लिए अड़ गया। शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसकी पत्नी ने उसे इस बारे सूचित किया तो वह भी डिपू पर पहुंचा और संचालक से जानना चाहा कि यदि राश्न के साथ चाय पत्ती भी है तो उस पैकेट पर हिमाचल सरकार का नाम अंकित क्यों नहीं है तो इसके चलते डिपू संचालक उससे भी बहसबाजी पर उतारू हो गया और धमकी देने लगा कि जहां भी शिकायत करनी है और जो करना है कर लो। शिकायतकर्ता अनुसार जब भी उक्त डिपू से सामान लिया जाता है तो इसके एवज में बिल भी नहीं दिया जाता जिससे पता ही नहीं चल पाता कि किस चीज का क्या मूल्य है। शिकायतकर्ता ने खाद्य आपूर्ति विभाग से मांग की है कि इस प्रकार के हो रहे गोरख धंधे के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाए। 
इस मामले में अजय कौंडल निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नूरपुर का कहना है कि चाय पत्ती सरकारी उपदान में शामिल नहीं है और किसी भी डिपो संचालक द्वारा इसे लेने के लिए किसी भी उपभोक्ता को बाध्य नहीं किया जा सकता। शिकायतकर्ता की शिकायत पर डिपू संचालक को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और शिकायतकर्ता को बिना चाय पत्ती के बाकी का राशन भी उपलब्ध करवा दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment