राकेश शर्मा: जसूर: 09.05.2019
केंद्र सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में गरीब जनता की सुध लेने के बजाय सिर्फ पूंजीपतियों के खजाने भरे। हालत यह हुई कि देश का खजाना लूटकर अनेक पूंजीपति चौकीदार की नजरों के सामने भाग गए और चौकीदार आँखें मूँद कर बैठा रहा। यह बात कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने वीरवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बड़ी धन राशि अपनी छवि को चमकाने और एक हजार करोड़ मेक इन इण्डिया के प्रचार पर लुटा दिए लेकिन जमीनी स्तर पर जनता को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। उन्होने कहा कि कांग्रेस अपने सत्तर साल के कार्यकाल में सुई से लेकर जहाज और अंतरिक्ष तक पहुँच बनाई लेकिन भाजपा ने पांच साल में सिर्फ जुमलेबाजी की। उन्होंने भाजपा से जानना चाहा कि पांच साल उनके सांसद रहे उन्होने कांगड़ा चम्बा के लिए क्या किया। उन्होंने अपने प्रतिद्ब्न्धी पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति सरकार में मंत्री रहते हुए डेढ़ साल में स्कूली बच्चों को वर्दी का ही प्रावधान नहीं करवा सका वह सांसद के तौर पर क्षेत्र का क्या विकास कर पायेगा। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की कथनी और करनी को समझे क्योंकि कांग्रेस ही देश को एकसूत्र में बांधकर सबका विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता सांसद चुनती है तो वह क्षेत्र में बड़ा उद्योग लगाने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि युवा वर्ग के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना से पात्र लोगों को भारी फायदा होगा और गरीबी को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने नूरपुर शहर में रोडशो के माध्यम से जनता से समर्थन माँगा वहीं करीब एक दर्जन नुक्क्ड सभाएं भी की। इस मौके पर उनके साथ नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन भी साथ रहे और उन्होंने भी काजल के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।
No comments:
Post a Comment